
पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद हैं ये छह किफायती CNG कारें, जानिए इनके बारे में
क्या है खबर?
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहें है।
ऐसे में एक विकल्प CNG कारों का आता हैं, जो फ्यूल गाड़ियों की तुलना में किफायती होने के साथ ही पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती है।
CNG जिसे कंप्रेस नैच्रल गैस के रूप में भी जाना जाता है, गैसोलीन का एक ईको-फ्रेंडली विकल्प है। यह एक नॉन-टॉक्सिक ईंधन है और इस ईंधन को सपोर्ट करने वाली गाड़ियों को CNG कारें कहते हैं।
#1
मारुति ऑल्टो CNG
भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक मारुति सुजुकी ऑल्टो का CNG विकल्प भी बाजार में मौजूद है।
इसमें आपको 0.8 लीटर का तीन सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है, जो 40bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही इसमें 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक चलने की क्षमता है।
ऑल्टो CNG कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी है। भारत में इसकी कीमत 4.76 लाख रुपये से शुरू है।
#2
हुंडई सेंट्रो CNG
साल 2020 में आई हुंडई की सेंट्रो CNG कार भी सबसे किफायती CNG कारों में से हैं।
इसे भारत में दो वेरिएंट्स, मैग्ना और स्पोर्ट्ज के साथ लाया गया है। इसे 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 5500rpm पर 59bhp का पावर और 4500rpm पर 85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है और यह 30.48 किमी प्रति किलोग्राम की क्षमता से चल सकती है।
#3
टाटा टियागो CNG
दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार टियागो का एक CNG वेरिएंट लाने वाली है।
CNG वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन लगाया गया है, जो 85bhp की पावर और 113nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT से लैस है। कंपनी के अनुसार इसका इंजन बेहतर माइलेज देगा।
टाटा ने इसे 5.16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
#4
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है। कंपनी इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ बेचे जाने के साथ एक फैक्ट्री-फिट CNG किट भी प्रदान करती है।
कार का CNG वेरिएंट 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज प्रदान करती है। इसमें बड़ा और आरामदायक केबिन मिलता है।
MPV में इसमें वुडन फिनिश वाला डैशबोर्ड, एडजस्टेबल सेकेंड-रो AC, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलते हैं।
इसकी शुरूआती कीमत 8.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#5
हुंडई औरा
हुंडई औरा सबकॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिट CNG किट भी मिलती है। यह उन खरीदारों के लिए एक आदर्श कार हो सकती है जो बिना बड़ी रकम खर्च किए अपमार्केट कार खरीदना चाहते हैं।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#6
मारुति S-प्रेसो CNG
मिनी SUV के रूपमें जानी जाने वाली मारुति S-प्रेसो अपने CNG विकल्प में भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 5.11 लाख रुपये हैं।
मारुति S-प्रेसो CNG कार को 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो 5500rpm पर 58bhp का पावर और 3500rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस यूनिट को 5-स्पीड स्टिक शिफ्ट के साथ जोड़ा गया है और ARAI फ्यूल इकॉनमी को 31.19 किमी प्रति किलोग्राम पर रेट किया गया है।