रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दे सकते हैं पसंद का लुक, फैक्ट्री में मिलेगी यह सुविधा
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने नया 'फैक्ट्री कस्टम' प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह फैक्ट्री से ही नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कस्टमाइज कराने का विकल्प देता है। फिलहाल इसे क्लासिक 350 लिए लागू किया है, लेकिन बाद में अन्य मॉडल्स तक बढ़ाया जा सकता है। इससे ग्राहकों को बाइक को कस्टमाइज कराने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। यह फैक्ट्री से ही कानूनी तौर पर सही होकर सड़क पर निकलेगी।
बाइक में चुन सकेंगे कई रंगों के विकल्प
ग्राहकों को अपनी क्लासिक 350 को कस्टमाइज कराने के लिए कंपनी की तमिलनाडु स्थित तिरुवोट्टियूर प्लांट के डिजाइन स्टूडियो में जाना होगा। यहा आप बाइक के लिए उपलब्ध मानक 7 रंग विकल्पों के अलावा एक विस्तृत रंग पैलेट से अपनी पसंद का शेड चुन सकते हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल को अलग लुक देने के लिए रंगों को कस्टमाइज भी कर सकते हैं, फिनिश, विशेष डिकल्स या कंट्रास्ट फिनिश फ्रेम का विकल्प भी चुन सकते हैं।
सीट के लिए मिलेंगे कई विकल्प
फैक्ट्री कस्टम प्रोग्राम में ग्राहक विभिन्न तरह की सीट्स चुन सकते हैं, जिसमें सीट के लिए सामग्री, सिलाई का रंग, 'रॉयल एनफील्ड' बैजिंग जैसे विकल्प दिए जाते हैं। इसके अलावा बाइक को बेहतर लुक देने के लिए कंपनी के डिजाइन विशेषज्ञ भी आपकी आशाओं के अनुरूप कस्टमाइजेशन के बेहतर विकल्पों का सुझाव देंगे। बाइक निर्माता का कहना है कि दोपहिया वाहन के डिजाइन को अंतिम रूप देने के दिन से पूरी प्रक्रिया में लगभग 90 दिन लगेंगे।