2023 स्कोडा सुपर्ब सेडान साल के अंत में होगी लॉन्च, टेस्टिंग शुरू
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा 2023 के अंत में वैश्विक बाजारों में अपनी प्रीमियम सेडान कार स्कोडा सुपर्ब का चौथी जनरेशन का मॉडल लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसके प्रोडक्शन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि, यह स्टीकर से ढकी थी।
जानकारी के अनुसार, आने वाली सुपर्ब पहले से ज्यादा लंबी और चौड़ी होगी। साथ ही इसमें हाइब्रिड इंजन भी मिलेगा।
आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा होगा नई स्कोडा सुपर्ब का लुक?
स्कोडा सुपर्ब कंपनी की प्रीमियम सेडान कार होगी। इस गाड़ी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें ब्लैक रूफ के साथ क्रिस्टल ब्लू, कार्बन स्टील और सिल्वर रूफ पेंट स्किम का विकल्प मिल सकता है।
कार में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) भी मिलेंगे। सुपर्ब में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, टर्न इंडिकेटर्स माउंटेड ORVMs और स्प्लिट टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी स्कोडा सुपर्ब
नई स्कोडा सुपर्ब में BS6 फेज-II मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिल सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में यह गाड़ी 2-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में आएगी। हालांकि, इसकी पावर और टॉर्क की कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
गाड़ी में मिलेगा 5-सीटर केबिन
चौथी जनरेशन की स्कोडा सुपर्ब सेडान के इंटीरियर पर्दा उठना अभी बाकी है। कयास हैं कि इसमें 5-सीटर ड्यूल टोन केबिन मिलेगा और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध होगा।
इसमें प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और लेवल-2 ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
क्या होगी इस सेडान कार की कीमत?
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अपकमिंग सुपर्ब को 35 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पहली बार कब लॉन्च हुई थी स्कोडा सुपर्ब?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्कोडा ने अपनी सुपर्ब सेडान कार को सबसे पहले 1934 किया था। कंपनी ने इस मॉडल की बिक्री 1949 की।
इसके बाद कंपनी ने साल 2001 में इस गाड़ी को नए अवतार में पेश किया और इस दौरान गाड़ी ने प्रीमियम सेडान सेगमेंट में काफी लोकप्रियता हासिल की।
अब तक इस गाड़ी के तीन जनरेशन के मॉडल लॉन्च हो चुके हैं और अब इसकी चौथी जनरेशन का मॉडल आएगा।