अगस्त में होंडा और रेनो की गाड़ियों पर हजारों रुपये की छूट, सस्ते मिलेंगे ये मॉडल्स
अगस्त में भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए होंडा मोटर कंपनी और रेनो इंडिया ग्राहकों के लिए खास डिस्काउंट ऑफर लेकर आई हैं। दोनों कंपनियां अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर हजारों रुपये की छूट दे रही हैं। होंडा अपनी अमेज और सिटी जैसी गाड़ियों पर ऑफर लेकर आई है। दूसरी तरफ रेनो की कारें किगर, क्विड और ट्राइबर आकर्षक छूट के साथ मिल रही है। ये ऑफर इस महीने के अंत तक ही वैध रहेंगे।
होंडा सिटी: कीमत 11.60 लाख रुपये से शुरू
नई जनरेशन की होंडा सिटी पर 10,000 रुपये तक की नकद छूट, 17,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित 40,000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। बता दें कि जुलाई, 2023 में भी इस कार पर लगभग 74,000 रुपये तक की छूट दी जा रही थी। सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 119.35hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसी साल इसे ADAS तकनीक के साथ अपडेट किया गया है।
होंडा अमेज: कीमत 7.05 लाख रुपये से शुरू
होंडा अमेज को इस महीने 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट या 12,296 रुपये के फ्री एक्सेसरीज के साथ खरीदा जा सकता है। यह कंपनी की बजट सेगमेंट की सेडान कार है। इसमें स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें केबिन में कई एयरबैग, 5 सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm ऑउटपुट जनरेट करता है। कंपनी ने गाड़ी का डीजल वेरिएंट बंद कर दिया है।
रेनो क्विड: कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू
कंपनी की तरफ से रेनो क्विड पर अगस्त में 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट और चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये का लॉयलिटी डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह कार कुल 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 999cc का इंजन है, जो 67hp की पावर और 91Nm टॉर्क जनरेट करता है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
रेनो किगर: कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू
इस महीने रेनो किगर पर कुल 65,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट शामिल है। इसके अलावा इसकी खरीद पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी है। रेनो किगर में 100hp की पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह एक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में गाड़ी को 4-स्टार रेटिंग मिली है।
रेनो ट्राइबर: कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू
रेनो ट्राइबर खरीदने पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपये का लॉयलिटी डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस गाड़ी में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72hp की पावर जनरेट करता है। यह एक 7-सीटर गाड़ी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।