
भारत में बिकने वाली हर दूसरी हुंडई कार सनरूफ से लैस, बिक्री आंकड़ों से खुलासा
क्या है खबर?
गाड़ियों में सनरूफ फीचर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि ज्यादातर ग्राहक इस सुविधा के साथ आने वाले मॉडल को प्राथमिकता देते हैं।
हुंडई मोटर कंपनी के वित्त वर्ष 2025 के बिक्री आंकड़ों ने भी इसे साबित किया है। इसके अनुसार, 53.2 प्रतिशत ग्राहकों को यानि हर दूसरी हुंडई कार में सनरूफ फीचर से लैस वेरिएंट को चुना है।
कंपनी के भारतीय लाइनअप में मौजूद 14 में से 12 मॉडल्स में सनरूफ दिया जा सकता है।
SUV
SUV सेगमेंट में भी हुई वृद्धि
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता के बिक्री आंकड़ों से यह भी पता चला है कि उसके द्वारा बेची गई 3 में से 2 गाड़ियां SUV थीं।
इस सेगमेंट में हुंडई को सालाना आधार पर लगभग 5 प्रतिशत बढ़ोतरी मिली है। यह पिछले वित्त वर्ष के दौरान 63.2 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 68.5 प्रतिशत हो गई।
कंपनी की SUV रेंज में हुंडई क्रेटा, अल्काजार, वेन्यू, एक्सटर, टक्सन और आयोनिक-5 जैसे मॉडल शामिल हैं।
ADAS
ADAS के लिए भी बढ़ रही रुचि
सुरक्षा के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी ग्राहकों की प्राथमिकता में शामिल हो गया है।
हुंडई के सभी मॉडल्स में कुल वेरिएंट बिक्री का 14.3 प्रतिशत ADAS से लैस वेरिएंट के लिए था। यह पिछले वित्त वर्ष के दौरान इस सुविधा के लिए 6.7 प्रतिशत की तुलना में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।
वर्तमान में हुंडई की 9 गाड़ियों में ADAS सूट उपलब्ध है। यह सूट सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कई फीचर्स से लैस है।