बड़े पैमाने पर होगा इथेनॉल-संचालित दोपहिया वाहनों का उत्पादन, ये कंपनियां कर रही तैयारी
दोपहिया वाहन निर्माता देश में बड़े पैमाने पर फ्लेक्स-फ्यूल संचालित वाहनों का उत्पादन शुरू कर सकती हैं। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष इस बात की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार, कंपनियों ने ऐसे फ्लेक्स-फ्यूल वाले दोपहिया वाहनों को बड़े पैमाने पर अपनाने की अनुमति देने के लिए नीति में बदलाव की भी मांग की है। बता दें, ये दोपहिया वाहन इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से भी संचालित होंगे।
अगले साल प्रदर्शित होंगे फ्लेक्स-फ्यूल दोपहिया वाहन
सूत्रों के हवाले से CNBC-TV18 ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में कंपनियों ने कहा है कि वे ऐसे वाहन बनाने को तैयार हैं, जो 85 फीसदी इथेनॉल और उच्च इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर चल सकते हैं। इस दौरान TVS मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और बजाज ने कहा कि वे बड़े पैमाने पर कम से कम एक फ्लेक्स-फ्यूल दोपहिया वाहन का उत्पादन करेंगे। इन्हें जनवरी, 2025 में होने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा।
कंपनियों ने सरकार के सामने रखी ये मांगें
बैठक से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया कि वाहन निर्माता कंपनियों ने फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों के लिए ईंधन की कम और अलग कीमत रखने की भी मांग की है। ऑटोमोबाइल उद्योग ने इन दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी की तुलना में 18 फीसदी की कम GST दर लागू करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा उन्होंने देशभर में इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल का विस्तार करने के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार करने की आवश्यकता जताई है।