Page Loader
पल्सर NS160 से हीरो ग्लैमर तक, फ्लैक्स-फ्यूल इंजन के साथ ऑटो एक्सपो में दिखीं ये बाइक्स
फ्लैक्स-फ्यूल इंजन के साथ आ रही TVS RTR 160 बाइक

पल्सर NS160 से हीरो ग्लैमर तक, फ्लैक्स-फ्यूल इंजन के साथ ऑटो एक्सपो में दिखीं ये बाइक्स

लेखन अविनाश
Jan 16, 2023
04:30 pm

क्या है खबर?

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी अपकमिंग गाड़ियां पेश कर रही हैं। फ्लैक्स-फ्यूल वाले वाहनों के लिए केंद्र सरकार के हालिया फैसलों के बाद कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इन वाहनों पर भी काम कर रही हैं। बजाज, होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, यामाहा और TVS मोटर कंपनी जैसे बाइक निर्माताओं ने तो अपनी इथेनॉल-संचालित मोटरसाइकिलों को एक्सपो में शोकेस भी कर दिया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

जानकारी

क्या होता है फ्लैक्स-फ्यूल इंजन?

'फ्लैक्स-फ्यूल इंजन' एक आंतरिक दहन इंजन (ICE) ही है, जो एक से अधिक प्रकार के ईंधन और मिश्रण पर भी चल सकता है। आमतौर पर इनमें पेट्रोल और इथेनॉल या मेथनॉल के मिश्रण का उपयोग किया जाता है। यह इंजन इन ईंधनों को किसी भी अनुपात में लेकर काम करने में सक्षम होते हैं। यह इंजन 100 प्रतिशत पेट्रोल या इथेनॉल पर चलने में सक्षम हैं। इनका प्रयोग ब्राजील, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में पहले से हो रहा है

#1

होंडा XRE300

जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने ऑटो एक्सपो में अपनी इथेनॉल से चलने वाली डुअल-स्पोर्ट होंडा XRE300 बाइक को शोकेस कर दिया है। इस बाइक में स्लोपिंग फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, एंगुलर हेडलाइट, वायर-स्पोक व्हील्स, लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन यूनिट्स, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और टेपर्ड टेल सेक्शन दिया गया है। इस एडवेंचर बाइक में 291.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 25hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

#2

TVS अपाचे RTR 160 4V

TVS मोटर कंपनी ने 2019 में अपनी पहली फ्लैक्स-फ्यूल RTR 200 Fi E100 बाइक पेश की थी। अब कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी TVS RTR 160 4V बाइक शोकेस किया है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह सेमी-फेयर्ड बॉडी पैनल हैं, लेकिन पेट्रोल से चलने वाले मॉडल से अलग करने के लिए इसमें हरे रंग के डिकल्स उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि बाइक 20 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चलने में सक्षम है।

#3

यामाहा FZ-15

यामाहा के वैश्विक पोर्टफोलियो में इथेनॉल से चलने वाली कई बाइक्स उपलब्ध हैं। अब कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में अपनी फ्लैक्स-फ्यूल इंजन वाली यामाहा FZ-15 बाइक पेश की है। ब्राजील में यह पहले से ही फेजर नाम से उपलब्ध है और बाइक का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। नई यामाहा FZ-15 में नया इंजन मिलेगा, जो 20 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक के इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चलने में सक्षम है।

#4

सुजुकी जिक्सर 250

सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चलने वाली जिक्सर 250 बाइक से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसके साइड पैनल, फ्यूल टैंक, ग्रैब रेल्स, हेडलैंप और अलॉय व्हील्स पर चमकीले हरे रंग की फिनिश दी गई है। इस लेटेस्ट बाइक में E85 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी इसे इसी साल देश में लॉन्च कर सकती है।

#5

हीरो ग्लैमर एक्सटेक

घरेलू बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने भी ऑटो एक्सपो में इथेनॉल से चलने वाले ग्लैमर एक्सटेक मॉडल का खुलासा किया है। कंपनी का दावा है कि बाइक का वजन मौजूदा मॉडल से सिर्फ एक किलोग्राम अधिक है और यह 20 प्रतिशत से 85 प्रतिशत तक के इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चल सकती है। इस कंप्यूटर बाइक में 124.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10.7hp की पावर जनरेट करती है।

#6

बजाज पल्सर NS160

बजाज पल्सर रेंज के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक पल्सर NS160 को बजाज ने फ्लैक्स-फ्यूल तकनीक के साथ शोकेस कर दिया है। इस स्ट्रीटफाइटर बाइक में मस्क्युलर फ्यूल टैंक, एंगुलर हेडलैंप, स्प्लिट-टाइप सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, डुअल स्प्लिट-स्टाइल LED टेललैंप, फाइबर बैश प्लेट, पतला रियर सेक्शन और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यह बाइक 160.3cc के E85 सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो लगभग 16.6hp का पावर जनरेट कर सकता है।