Page Loader
एस्पार्क ओउल इलेक्ट्रिक कार ने बनाए रफ्तार से जुड़े ये 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड 
एस्पार्क आउल हाइपर कार की टॉप स्पीड करीब 413 किमी/घंटा है (तस्वीर: एस्पार्क)

एस्पार्क ओउल इलेक्ट्रिक कार ने बनाए रफ्तार से जुड़े ये 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Jun 09, 2023
01:02 pm

क्या है खबर?

जापानी इंजीनियरिंग कंपनी एस्पार्क की ओउल इलेक्ट्रिक कार ने तेज रफ्तार के मामले में गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। एक इलेक्ट्रिक कार के तौर पर इसने सबसे तेज करीब 12.87 किलोमीटर की दूरी 309.027 किमी/घंटे की औसत गति से और करीब 400 मीटर की दूरी 318.857 किमी/घंटे की औसत गति से पूरी कर 2 नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इस अल्ट्रा-परफॉर्मेंस कार ने यह कारनामा 23 मई को इंग्लैंड के एलविंगटन एयरफील्ड में किया था।

खासियत 

1.72 सेकेंड में पकड़ लेती है लगभग 100 किमी/घंटे की रफ्तार 

एस्पार्क आउल हाइपर कार 1.72 सेकेंड में 0-60 मील/घंटे (करीब 96 किलोमीटर) की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 260 मील/घंटे (करीब 413 किमी/घंटा) है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसे फास्ट चार्जर से 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी की ऑर्डर के आधार पर इसकी 50 यूनिट्स बनाने की योजना है, जिसकी कीमत 2.9 मिलियन यूरो (करीब 25 करोड़ रुपये) होगी।