LOADING...
एस्कुडो होगी भारत में लेवल-2 ADAS के साथ लॉन्च होने वाली पहली मारुति कार- रिपोर्ट
एस्कुडो होगी भारत में लेवल-2 ADAS कार

एस्कुडो होगी भारत में लेवल-2 ADAS के साथ लॉन्च होने वाली पहली मारुति कार- रिपोर्ट

Jul 25, 2025
03:50 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी 3 सितंबर को अपनी नई मिड-साइज SUV एस्कुडो लॉन्च करेगी, जो तकनीकी रूप से काफी एडवांस होगी। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, यह कंपनी की पहली ऐसी कार होगी जो लेवल-2 ADAS तकनीक के साथ आएगी। एस्कुडो, ग्रैंड विटारा के बाद कंपनी की दूसरी मिड-साइज SUV होगी, लेकिन इसे एरिना डीलरशिप से बेचा जाएगा। अभी तक ग्रैंड विटारा की बिक्री केवल नेक्सा डीलरशिप से होती है।

फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स और डॉल्बी एटमॉस के साथ आएगी एस्कुडो 

रिपोर्ट के अनुसार, एस्कुडो में लेवल-2 ADAS के अलावा पहली बार किसी मारुति कार में डॉल्बी एटमॉस साउंड तकनीक दी जाएगी, जिससे साउंड क्वालिटी बेहतर होगी। इसके अलावा, इसमें पावर्ड टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर भी होंगे। कार में ग्रैंड विटारा वाला ही पावरट्रेन होगा और यह फोर-व्हील-ड्राइव विकल्प के साथ भी आएगी। कंपनी पहले से ही अपनी कारों में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस सुरक्षा फीचर्स दे रही है।

खासियत

एस्कुडो होगी हाईटेक कार

मारुति सुजुकी एस्कुडो को एरिना डीलरशिप की सबसे तकनीकी रूप से उन्नत कार माना जा रहा है। इससे पहले, मारुति ने ब्रेजा, फ्रोंक्स और जिम्नी जैसी सब-4 मीटर SUV बाजार में उतारी हैं। ब्रेजा को एरिना से जबकि फ्रोंक्स और जिम्नी को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जा रहा है। एस्कुडो के जरिए मारुति मिड-साइज SUV सेगमेंट में क्रेटा, सेल्टोस और एलिवेट जैसी कारों को टक्कर देने की तैयारी में है।

देरी

इलेक्ट्रिक ई-विटारा में हो रही देरी

मारुति की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा के लॉन्च में देरी हो रही है। इसकी वजह रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी है, जो चीन के निर्यात प्रतिबंध के चलते आई है। यह कार गुजरात प्लांट में बनाई जाएगी और 100 से ज्यादा देशों में भेजी जाएगी। कंपनी की उत्पादन योजनाएं इस साल की पहली छमाही में बाधित रहीं, जिससे लॉन्च टल गया। एस्कुडो के जरिए कंपनी फिलहाल SUV पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है।