
एनिग्मा ने दमदार रेंज के साथ उतारे 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितनी होगी कीमत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एनिग्मा ने 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रिंक V1 और GT450 प्रो को लंबी रेंज के साथ भारतीय बाजार में उतारा है।
ये E-स्कूटर्स स्टार्टअप के पहले से ही बिक्री पर उपलब्ध मॉडल के हाई-स्पीड वेरिएंट हैं।
एनिग्मा GT450 प्रो की कीमत 89,000 रुपये है, जबकि क्रिंक V1 हाई-स्पीड की कीमत 94,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इस कीमत का फायदा पहले 1,000 ग्राहकों को ही मिलेगा और कंपनी ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी है।
खासियत
दोनों स्कूटर्स में ऐसा मिलता है बैटरी पैक
एनिग्मा क्रिंक V1 72V वेरिएंट में 2.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की दूरी तक 70 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ाया जा सकता है।
रेट्रो स्टाइल वाले इस स्कूटर के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
वहीं एनिग्मा GT 450 प्रो में 40AH LPF बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देता है।
यह स्कूटर 60 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।