एनेर्जिका ला रही एक्सपीरिया ऑल-इलेक्ट्रिक टूरिंग बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 420 किलोमीटर
इटली की वाहन निर्माता कंपनी एनेर्जिका मोटर कंपनी (Energica Motor Company) ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और लॉन्ग-रेंज वाली टूरिंग बाइक एक्सपीरिया (Experia) को पेश कर दिया है। बाइक को टूरिंग लुक मिला है। साथ ही इसमें DC फास्ट-चार्जिंग क्षमता के साथ एक बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि टूरिंग सेगमेंट में यह सबसे खास इलेक्ट्रिक बाइक है जो सिंगल चार्ज में 420 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो बाइक को ट्यूबलर-स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें आकर्षक फ्रंट लुक के साथ बड़ा ईंधन टैंक, सर्दियों में आरामदायक राइड के लिए हीटेड ग्रिप के साथ हैंडलबार, एक बैश प्लेट और ड्यूल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें स्प्लिट-टाइप सीट, तेज रफ्तार के दौरान हवा से बचने उभरी हुई विंडस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध है। यह बाइक ड्यूल टोन पेंट और 17-इंच कास्ट एल्यूमीनियम के पहियों के साथ दिखी है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
दमदार पावर प्रदान करने के लिए एक्सपीरिया में 22.5kWh की बढ़ी बैटरी पैक से जुड़ी एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह सेटअप 102hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की मानें तो यह सिंगल चार्ज में 420 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं, यह 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
इन फीचर्स के साथ आएगी बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एनेर्जिका एक्सपीरिया में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा। साथ ही सड़कों पर इसे बेहतर हैंडलिंग प्रदान करने के लिए डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ 43mm के ZF इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक एडजस्टेबल ZF मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। इसमें कई राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।
इस कीमत पर आएगी बाइक
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 22.5 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल में महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने 60 के दशक की ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय बाइक BSA मोटरसाइकिल को फिर से पेश करने की बात कही थी। अब खबर है कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम कर रही है। इसे अगले साल भारतीय बाजार में लाया जाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान में कंपनी 650cc सेगमेंट में एक नई रेट्रो बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है