
एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने आज (15 जुलाई) भारत में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। यह शोरूम मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शुरू किया गया है और इसे 'एक्सपीरियंस सेंटर' कहा जा रहा है। कंपनी पिछले कुछ महीनों से भारत में सक्रिय है और यह उसका पहला आधिकारिक स्टोर है। टेस्ला के इस कदम को देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है।
समारोह
उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हुए शामिल
उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक उद्घाटन नहीं बल्कि महाराष्ट्र की ताकत का प्रमाण है। उन्होंने टेस्ला से भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और रिसर्च सेंटर शुरू करने की उम्मीद जताई और कहा कि मुंबई नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है। फडणवीस ने याद किया कि 2015 में पहली बार अमेरिका में टेस्ला में बैठे थे और तभी से भारत में इसकी कल्पना की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Devendra Fadnavis, "It is a matter of great joy for us that Tesla has launched its first experience in India in Mumbai. Tesla is establishing a logistics and servicing system here. Four big charging stations are also being established by them. I… pic.twitter.com/vwhQWA17Gq
— ANI (@ANI) July 15, 2025
अगला स्टोर
दिल्ली में हो सकता है अगला टेस्ला स्टोर
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने मुंबई के बाद अब नई दिल्ली में अपना अगला शोरूम खोलने की योजना बनाई है। कंपनी पहले से ही दिल्ली और मुंबई में स्थान की तलाश कर रही थी। अब जब पहला स्टोर खुल चुका है, तो दिल्ली में दूसरा स्टोर जल्दी ही खोला जा सकता है। इसके लिए टेस्ला स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों की भर्ती कर रही है और कई अनुभवियों को अपनी टीम में जोड़ भी चुकी है।
कारें
भारत पहुंचीं टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कारें
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई शोरूम के लिए टेस्ला ने 6 इलेक्ट्रिक कारें पहले ही भारत भेज दी थी। ये मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव SUV हैं, जिन्हें शंघाई के प्लांट से भेजा गया है। इनके साथ अमेरिका, चीन और नीदरलैंड से एक्सेसरीज, सुपरचार्जर, मर्चेंडाइज और स्पेयर पार्ट्स भी लाए गए हैं। इससे पहले की बिक्री शुरू हो, कंपनी देशभर में अपनी सप्लाई और सर्विस नेटवर्क को मजबूती देने में जुटी है।
चुनौती
कंपनी के लिए क्या है चुनौती?
टेस्ला मॉडल Y की अमेरिका में शुरुआती कीमत करीब 34 लाख रुपये है, लेकिन टैक्स और अन्य शुल्क जोड़ने पर भारत में मॉडल Y की शुरुआती कीमत 61 लाख रुपये से है। यह प्रीमियम कीमत भारत जैसे मूल्य-संवेदनशील बाजार के लिए एक चुनौती है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अब भी कुल कार बाजार का लगभग 5 प्रतिशत है, वहीं प्रीमियम कारों की हिस्सेदारी इससे भी कम है। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करना आसान नहीं होगा।