इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना लक्ष्य से कम, ये रहा कारण
क्या है खबर?
सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक वाहन (SMEV) ने कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष में नीति आयोग और विभिन्न शोध संगठनों द्वारा दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग के तय न्यूनतम लक्ष्यों की तुलना में 25 फीसदी की कमी आई है।
वित्तीय वर्ष में 30 फीसदी के लक्ष्य की तुलना में 5 फीसदी EVs का एडॉप्शन हो पाया। इसके पीछे इन पर मिलने वाली सब्सिडी रोकना कारण बताया है।
वित्तीय वर्ष 2023 में करीब 7.26 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।
कारण
सरकार ने रोका सब्सिडी का 1,200 करोड़ रुपये
SMEV ने रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल त्योहारी सीजन के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की मांग में गिरावट आई है।
यह स्थिति ग्राहकों की मांग में कमी के कारण नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा दी गई 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी को रोकने के कारण हुआ।
इसके अलावा FAME मानदंडों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए भारत सरकार ने कंपनियों की करीब 400 करोड़ की राशि भी रोक रखी है।