मुंबई एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रिक SUV में लगी आग, मचा हड़कंप
मुंबई में कल रात (20 अगस्त) को एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रिक SUV में आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा T1 एयरपोर्ट टर्मिनल के पास हुआ है। इस दौरान इलेक्ट्रिक कार में केवल चालक मौजूद था, जो बाल-बाल बच गया। घटना से एयरपोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वजह से लग सकती है EV में आग
इलेक्ट्रिक कारों में आग लगने के मामले ज्यादातर गर्मी के दिनों में सामने आते हैं। इस दौरान अधिक तापमान के कारण तारों की बाहरी सुरक्षा परत पिघल जाती है। उनके एक-दूसरे से भिड़ जाने से शॉर्ट सर्किट होकर कार में आग लग सकती है। बारिश के दिनों में पानी के गाड़ी की बैटरी या अन्य खुले इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स में पहुंचने पर भी शाॅर्ट सर्किट हो जाता है। इसके अलावा गीले चार्जर से चार्जिंग के दौरान भी ऐसी आशंका रहती है।
यहां देखें कैसे लगी कार में आग
इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से बचने के लिए करें ये काम
मानसून के दौरान इलेक्ट्रिक कार को चलाने से पहले इसकी सभी वायरिंग को अच्छे से चैक कर लेना चाहिए। अगर, आपको कहीं किसी वायर में कट लगा हुआ नजर आ रहा है तो इसकी तुरंत मरम्मत करा दें। इस दौरान गाड़ी को गहरे पानी में ले जाने से भी बचना बहुत जरूरी है। इससे पानी बैटरी और अन्य उपकरणों में पहुंचकर शॉर्ट सर्किट का कारण बन जाता है। कार को खुले में चार्ज करने से भी बचना चाहिए।