Page Loader
एम्पीयर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर NXG का जारी किया स्कैच, दिखाई डिजाइन की झलक 
एम्पीयर का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर NXG जल्द ही लॉन्च हो सकता है

एम्पीयर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर NXG का जारी किया स्कैच, दिखाई डिजाइन की झलक 

Dec 14, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एम्पीयर इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपना प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर NXG पेश करने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार कॉन्सेप्ट के तौर पर ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। हाल ही में इस EV की स्कैच तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसके एंगुलर डिजाइन की झलक दिखाई गई है, जो कॉन्सेप्ट मॉडल के समान दिखता है। मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित यह EV स्पोर्टी लुक में आएगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगा NXG

डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो एम्पीयर NXG में ऑल-LED लाइटिंग होगी, जिसमें H-आकार का LED हेडलैंप मिलेगा। इसमें साइड पैनल और सीट को छोटा किया गया है, ताकि सामान रखने के लिए जगह बनाई जा सके। इसके हैंडल पर एंगुलर फेयरिंग, लो सेट फ्लाई स्क्रीन और फ्रंट एप्रन के उभार में हेडलैंप को सेट किया है। दोपहिया वाहन हैंडलबार के बीच में 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, फ्लश फुटपेग और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाओं के साथ आएगा।

पावरट्रेन 

स्कूटर में मिलेगी हाई-परफॉर्मेंस मोटर 

कंपनी ने अभी तक NXG के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, यह बताया गया है कि इसमें एक उच्च प्रदर्शन वाली मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर पेश की जाएगी। साथ ही इसका बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है। बता दें, कंपनी की NXU स्कूटर उतारने की भी योजना है।