तलाश रहे हैं लंबी रेंज वाले दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन? इन विकल्पों पर करें विचार
इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बैटरी तकनीक काफी लंबा सफर तय कर चुकी है। हालांकि, इनके खरीदारों की सबसे बड़ी चिंता सिंगल चार्ज पर इनकी ड्राइविंग रेंज को लेकर रहती है, क्योंकि इन्हें हर जगह चार्ज नहीं किया जा सकता और इसमें वक्त भी लगता है। हम आपके लिए ऐसे शीर्ष पांच इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के विकल्प लेकर आए हैं, जिन पर कंपनियां अधिकतम सिंगल चार्ज रेंज देने का दावा करती हैं।
कोमाकी रेंजर
कोमाकी रेंजर क्रूजर स्टाइल में बनाई गई एक इलेक्ट्रिक बाइक है। कंपनी का दावा है कि ऐसे डिजाइन के साथ भारत की यह पहली बाइक है। इसमें 3.6kWh की बैटरी मिलती है जिसके बारे में कोमाकी का दावा है कि यह 200 से 250 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। पावर देने के लिये इसमें 4kW BLDC मोटर है जो इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ा सकती है।
ओबेन रोर
ओबेन रोर इस सूची में शामिल सबसे किफायती विकल्पों में से एक है, लेकिन अपने स्पेक्स में यह किसी से कम नहीं है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिस पर कंपनी का दावा है कि इससे यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स (हैवॉक, सिटी और इको) के साथ-साथ एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम और चारों ओर एलईडी लाइटिंग मिलती है।
ओला S1 प्रो
ओला S1 प्रो भारतीय ऑटो बाजार में सबसे चर्चित स्कूटरों में से एक है। इसमें 8.5kW की मोटर दी गई है, जो इसे 115 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh का बैटरी पैक दिया जाता है, जिससे यह 181 किलोमाीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज निकालता है। हाल ही में ओला ने अपने S1 प्रो के लिये OTA अपडेट से मूवOS 2 जारी किया है।
ओडिसी हॉक प्लस
मुंबई स्थित स्टार्टअप कंपनी ओडिसी इलेक्टिक सेगमेंट में बाइक और स्कूटर दोनों की बिक्री करती है। ओडिसी अपने स्कूटर हॉक प्लस के लिये कंपनी 170 किलोमीटर दावा करती है। इसमें 2.88kWh का रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी के इस स्कूटर में मात्र 1.8kW की मोटर दी गई है, जो इसे केवल 45 किलोमीटर प्रति लीटर की टॉप स्पीड दे सकती है। हॉक प्लस में क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और म्यूजिक सिस्टम स्टैण्डर्ड रूप से दिये गये हैं।
एथर 450X
पिछले कुछ समय से एथर 450X बाजार में अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटरों में गिना जाता रहा है। हाल ही में कंपनी ने इसे एक बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट किया है। पहले इस स्कूटर में 2.9kWh का बैटरी पैक हुआ करता था, जिसे अब 3.97kWh का कर दिया गया है। इस बदलाव के साथ कंपनी का दावा है कि यह एथर 450X अब 146 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज पर दे सकता है।