
ओला इलेक्ट्रिक और बजाज समेत जुलाई में इन 5 कंपनियों ने बेचे सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर
क्या है खबर?
जुलाई का महीना खत्म होने के साथ ही सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े पेश कर चुकी हैं।
सेल्स रिपोर्ट की मानें तो पिछले महीने देश में कुल 51,299 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री हुई है, जो इसी साल जून में बेचे गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में 5,000 यूनिट्स अधिक है।
आइये जानते हैं पिछले महीने किन 5 कंपनियों ने भारतीय बाजार में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है।
#1
ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। जुलाई में ओला ने कुल 19,033 यूनिट्स की बिक्री की है। यह जून, 2023 में कंपनी द्वारा बेची गईं 17,622 यूनिट्स की तुलना में लगभग 4 प्रतिशत अधिक है।
सालाना आधार पर भी कंपनी को बिक्री में फायदा हुआ है। जुलाई, 2022 में ओला ने कुल 3,852 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले महीने की तुलना में 14,800 यूनिट्स कम है।
#2
TVS मोटर
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में TVS मोटर को दूसरा स्थान मिला है। पिछले महीने TVS ने कुल 9,599 यूनिट्स की बिक्री की है, जो इसी साल जून में बेचे गए 7,856 यूनिट्स की तुलना में 22.18 प्रतिशत अधिक है।
एक साल पहले जुलाई, 2022 में कंपनी ने 6,304 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में सफल रही थी। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 35 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
#3
एथर एनर्जी
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में मामले में एथर एनर्जी को तीसरा स्थान मिला है। पिछले महीने कंपनी ने देश में 6,198 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून, 2023 में बेचे गए 4,596 यूनिट्स की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है।
सालाना आधार पर भी कंपनी को जबरदस्त फायदा हुआ है। बता दें कि जुलाई, 2022 में कंपनी ने देश में 1,279 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह पिछले महीने की तुलना में 3,200 यूनिट्स अधिक है।
#4
बजाज
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के मामले में बजाज के लिए पिछला महीना अच्छा रहा। मासिक आधार पर कंपनी को बिक्री में 30 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
जुलाई में बजाज ने 3,912 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। जून, 2023 में यह आंकड़ा 3,002 यूनिट्स रहा, जो पिछले महीने की तुलना में 910 यूनिट्स कम है।
सालाना आधार पर कंपनी को बिक्री में फायदा हुआ है। एक साल पहले जुलाई, 2022 में कंपनी ने 980 यूनिट्स की बिक्री की थी।
#5
ओकिनावा
पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के मामले में ओकिनावा ऑटोटेक आगे थी। हालांकि, जुलाई में ऐसा नहीं हो सका। पिछले महीने मासिक आधार पर कंपनी को बिक्री में 18 प्रतिशत नुकसान हुआ है। जून, 2023 में कंपनी ने 2,619 यूनिट्स की बिक्री की थी।
पिछले महीने ओकिनावा ने कुल 2,138 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल जुलाई में बेची गई 8,093 यूनिट्स की तुलना में 214 प्रतिशत कम है।