इलेक्ट्रिक लूना के लिए कल से शुरू होगी बुकिंग, जानिए कब देगी दस्तक
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन अगले महीने अपनी इलेक्ट्रिक लूना को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसकी बुकिंग शुक्रवार (26 जनवरी) से खेली जाएगी और ग्राहक 500 रुपये की टोकन राशि पर इसे बुक कर सकेंगे। 90 के दशक में दोपहिया वाहन बाजार में लूना सस्ता और त्वरित विकल्प रहा है। अब कंपनी इसे शहरी और ग्रामीण इलाकों में व्यक्तिगत जरूरतों के साथ डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक अवतार में उतार रही है।
लूना दमदार और मजबूत चेसिस के साथ आएगी
डिजाइन के मामले में इलेक्ट्रिक लूना पुराने मॉडल जैसी ही होगी, जिसमें चौकोर LCD हेडलाइट के साथ बल्ब इंडिकेटर, स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट सीट, फ्रंट में क्रैश गार्ड और रियर ग्रैब रेल मिलेगा। साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ ड्यूल रियर शॉक एब्जॉर्बर और ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा होगी। यह दोपहिया वाहन 150 किलोग्राम का पेलोड और मजबूत चेसिस के साथ डिलीवरी कार्य में कारगर होगी।
इलेक्ट्रिक लूना दे सकती है इतनी रेंज
काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक लूना की बैटरी और रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि इसे 2kWh बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है। यह एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। बाद में इसे 2 अन्य बैटरी विकल्प- 1.5kWh और 3kWh भी मिलेंगे। लूना की कीमत 50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। इसका निर्माण कंपनी के महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित प्लांट में किया जाएगा।