2027 तक सस्ती हो जाएंगी इलेक्ट्रिक कारें, अमेरिकी कंपनी ने अध्ययन में किया दावा
अमेरिका की बाजार अनुसंधान विश्लेषण कंपनी गार्टनर ने एक अध्ययन में दावा किया है कि आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अधिक किफायती हो सकते हैं। ऐसा कम उत्पादन लागत और सस्ती बैटरी कीमतों के कारण होगा और यह बदलाव 2027 तक आएगा। शोध में कहा गया है कि विभिन्न कारकों के कारण अगले 3 सालों के भीतर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन सस्ता हो जाएगा।
नई तकनीक से लागत में आएगी कमी
गार्टनर के अनुसार, 2027 में EV बैटरी की लागत घटने से इलेक्ट्रिक कार की औसत उत्पादन लागत कम हो जाएगी, जो EV की कुल कीमत में लगभग 40 प्रतिशत का योगदान करती है। गार्टनर ने कहा कि उसका विश्लेषण नवाचारों पर आधारित था, जो उत्पादन लागत को कम करते हैं। नई तकनीक में सेंट्रलाइज व्हीकल आर्किटेक्चर या गीगाकास्टिंग की शुरुआत हुई है, जो निर्माण लागत और असेंबली समय को कम करने में मदद करती है।
EV और ICE गाड़ियों की बराबर हो जाएगी कीमत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी गार्टनर के EV की लागत आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाली गाड़ियों की तुलना में कम या अधिक होने के अनुमान को साझा किया है। उन्होंने हाल ही में कहा था, ''इलेक्ट्रिक वाहन लोकप्रिय हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक कारों के बीच लागत का अंतर अधिक अपनाने में बड़ी समस्या है।" गडकरी ने कहा, "मेरा अनुमान है कि डेढ़ साल के भीतर EV और ICE की लागत एक समान हो जाएगी।''