अगले महीने ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित होंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से दिल्ली में होने जा रहा है। इस आयोजन में पहली बार सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल कंपनियां शिरकत करने जा रही है। इस ऑटो एक्सपो के दौरान कई कार, बाइक के साथ ऑटोमोबाइल की कई नई तकनीकों का प्रदर्शन किया जा सकता है। इस दौरान कुछ कार निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही हैं। आइए जानते हैं भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कौन-सी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो सकती हैं।
MG साइबरस्टर
JSW MG मोटर्स इस आयोजन में साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार को लॉन्च करेगी, जिसे प्रीमियम डीलरशिप सेलेक्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। साइबरस्टर में चिकना सिल्हूट और सिजर दरवाजे और 77kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। यह एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से थोड़ी अधिक होगी। इलेक्ट्रिक कार केवल 3.2 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आस-पास होगी।
हुंडई क्रेटा EV
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी इस ऑटो एक्सपो में अपनी क्रेटा EV को लॉन्च कर सकते हैं, जिसमें ICE मॉडल के समान 10.25-इंच की ड्यूल-स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड और हवादार फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 2 बैटरी विकल्प के साथ करीब 400 किलोमीटर की रेंज और वाहन-से-लोड (V2L) चार्जिंग की सुविधा होगी। क्रेटा EV की कीमत लगभग 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
टाटा हैरियर EV
टाटा मोटर्स हैरियर EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो 60-80kWh क्षमता की बैटरी से लैस होने की संभावना है। यह एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी और इसमें रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) सिस्टम की सुविधा मिलेगी। टाटा हैरियर ICE केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ आती है। इलेक्ट्रिक वर्जन में यह सुविधा मानक तौर पर उपलब्ध होगी। इसे ग्लोबल एक्सपो में पेश करने बाद लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 28 लाख रुपये के आस-पास होगी।
मारुति ईविटारा
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईविटारा को पेश करने जा रही है। यह स्मार्ट डिजाइन, प्रभावशाली ड्राइविंग रेंज और प्रतिस्पर्धी कीमत पर आएगी। वैश्विक बाजार में इसे 2 बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ बेचा जाएगा। गाड़ी में फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, प्रीमियम इंटीरियर, ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं होंगी। इलेक्ट्रिक SUV में 60kWh की बैटरी मिलेगी, जो 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है और कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।
हुंडई आयोनिक-9
हुंडई ऑटो शो में अपनी नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV को प्रदर्शित करने जा रही है, जिसे अपडेटेड E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 110.3kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो 620 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। SUV स्मार्ट चार्जिंग आर्किटेक्चर 400V और 800V को सपोर्ट करता है, जो 350kW फास्ट चार्जर से 24 मिनट में बैटरी को 10-80 फीसदी चार्ज कर देगा। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।