LOADING...
पिछले महीने बिकीं 12,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें, यह कंपनी रही सबसे आगे 
पिछले महीने टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट आई है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

पिछले महीने बिकीं 12,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें, यह कंपनी रही सबसे आगे 

May 06, 2025
03:33 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक कार बिक्री के मामले में अप्रैल में शानदार बढ़त दर्ज हुई है। इस दौरान कार निर्माताओं ने 12,330 इलेक्ट्रिक मॉडल बेचे हैं। यह पिछले साल अप्रैल में बिकीं 7,783 गाड़ियों से सालाना 58 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल में यह अब तक की सर्वाधिक बिक्री भी है। सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर अप्रैल, 2024 में बिकीं 5,172 गाड़ियों की तुलना में 4,461 रह गई। बाजारी हिस्सेदारी 61 से घटकर 36 प्रतिशत रह गई।

बढ़ोतरी 

JSW MG को हुआ जबरदस्त फायदा 

JSW MG मोटर्स इस सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी रही है। अप्रैल में कंपनी की EV बिक्री 3,488 रही है। पिछले साल इसी महीने की 1,268 की तुलना में सालाना 175 प्रतिशत की वृद्धि है। इसे यह बढ़त विंडसर EV के कारण मिली है। बिक्री सूची में तीसरे नंबर पर रही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने 3,002 बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की 670 की तुलना में 348 फीसदी अधिक है।

हुंडई 

हुंडई की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कई गुना बढ़ी 

हुंडई मोटर कंपनी 686 बिक्री के साथ अप्रैल में चौथे पायदान पर रही है। यह आंकड़ा पिछले साल अप्रैल में बिकीं 91 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में सालाना 654 फीसदी अधिक है। चीनी वाहन निर्माता BYD ने भी 123 फीसदी की बढ़त हासिल की है। इस दौरान उसने 350 गाड़ियां बेचकर 5वें स्थान पर कब्जा जमाया है। लग्जरी कार निर्माता BMW ने 128, मर्सिडीज-बेंज ने 81, सिट्रॉन ने 48, वोल्वो ने 35 और किआ ने 31 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं।