EICMA 2024: नई डुकाटी पैनिगेल V2 से उठा पर्दा, जानिए क्या मिले हैं फीचर
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2024 में नई पैनिगेल V2 से पर्दा उठाया है। इस सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल में ताजा स्टाइल, नया V2 इंजन और नए फीचर जोड़े गए हैं। यह बाइक 2 वेरिएंट- स्टैंडर्ड और S में उपलब्ध है। इसका डिजाइन नई डुकाटी पैनिगेल V4 सुपरबाइक से प्रेरित है। इसमें फेयरिंग पर क्रीज, स्लैश और डक्ट का अपना सेट, संकरी और आकर्षक ट्विन LED हेडलाइट्स और पैनिगेल 1199 R जैसी LED टेल लाइट है।
ऐसे हैं बाइक के फीचर
नई डुकाटी पैनिगेल V2 में कई राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल लेवल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और 3 डिस्प्ले मोड- रोड, रोड प्रो और रेस के साथ एक नया TFT डिस्प्ले भी मिलता है। खूबसूरत बॉडीवर्क के नीचे एक एल्यूमीनियम मोनोकोक फ्रेम है, जिसमें सस्पेंशन के लिए एडजेस्टेबल आगे मार्जोची USD फोर्क और पीछे कायाबा मोनोशॉक यूनिट है। दोनों वेरिएंट पिरेली डियाब्लो रोसो IV टायर्स के साथ 17-इंच के व्हील्स और ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक से लैस है।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
पैनिगेल V2 में 890cc, लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन इंजन दिया है, जो 10,750rpm पर 120bhp की पावर और 8,250rpm पर 93.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। नई पैनिगेल पुरानी बाइक की तुलना में काफी हल्की है। S वेरिएंट 17 किलोग्राम हल्का है। इसमें नया ट्विन, अंडरसीट एग्जॉस्ट पाइप हैं, जो शानदार दिखने के साथ एक अलग ध्वनि पैदा करता है। इसकी भारत में बिक्री 2025 में शुरू होने की उम्मीद है और कीमत 19-21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।