
E-एक्सप्लोरर विश्व कप फाइनल भारत में होगा आयोजित, भारतीय टीम भी होगी शामिल
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक बाइक ऑफ-रोड रेसिंग के FIM E-एक्सप्लोरर विश्व कप फाइनल का आयोजन भारत में आयोजित होगा। इसके लिए E-एक्सप्लोरर ने भारतीय स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी कंकनला स्पोर्ट्स ग्रुप के साथ 9 साल की विशेष साझेदारी की है।
इसके तहत भारत इस साल नवंबर में आगामी सीजन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करेगा। यह आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा। हालांकि, अंतिम स्थान की अभी पुष्टि की जानी है।
इसके अलावा, एक भारतीय टीम भी सीरीज में प्रतिस्पर्धा करेगी।
बयान
कंपनी भारत में भी आयोजित करेगी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप
E-एक्सप्लोरर के CEO और सह-संस्थापक वैलेन्टिन गयोननेट का कहना है कि सीरीज भारतीय मोटरसाइकिल निर्माताओं के साथ सहयोग करने की मंशा रखती है।
उन्होंने कहा, "भारत दुनिया का अग्रणी दोपहिया वाहन बाजार बनने की कगार पर है। हमारी 9 साल की स्थायी साझेदारी दीर्घकालिक दृष्टि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।"
उन्होंने यह भी साझा किया कि E-एक्सप्लोरर भारत में एक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और अन्य जमीनी स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित करने पर विचार कर रहा है।
E-एक्सप्लोरर वर्ल्ड कप
क्या है E-एक्सप्लोरर वर्ल्ड कप?
FIM E-एक्सप्लोरर वर्ल्ड कप एक एंड्यूरोक्रॉस सीरीज है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटोक्रॉस बाइक शामिल होंती हैं। इन्हें फैक्ट्री और निजी टीमों द्वारा तैयार किया जाता है।
प्रत्येक टीम को एक पुरुष और एक महिला राइडर को मैदान में उतारना होगा। प्रत्येक राउंड में दोनों के लिए 10 मिनट की 3 अलग-अलग रेस होती हैं।
चार सर्वश्रेष्ठ टीमें पिछली दौड़ के अपने स्कोर के आधार पर फिर रिले रेस में आमने-सामने होती हैं, जिसमें से सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में पहुंचती हैं।