ये इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने पर मिल रहा आईफोन जीतने का मौका, जानिए क्या-क्या मिलेंगे फायदे
ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी ओबेन रोर बाइक पर दशहरा ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत आप 12 अक्टूबर तक इस इलेक्ट्रिक बाइक की खरीद पर 30,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा ओबेन रोर पर कंपनी 5 साल तक एक्सटेंडेड वारंटी पाने के साथ आईफोन 15, आईपेड मिनी और सोने के हेडफोन जीतने का भी मौका मिलेगा। कंपनी 6 अक्टूबर को 'दशहरा धमाल डे' ऑफर में 60,000 रुपये तक की बचत करने का अवसर देगी।
इन सुविधाओं के साथ आती है यह बाइक
ओबेन रोर बाइक को एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और इसका डिजाइन राइडर को बेहतर संतुलन के साथ हीट एक्सचेंज में मदद करता है और बैटरी पैक में गर्मी को कम करता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। दोपहिया वाहन में मेंटेनेंस अपडेट, राइड डिटेल्स, बैटरी स्टेटस, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, ऑन-डिमांड सर्विस और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक देती है 180 किलोमीटर से ज्यादा रेंज
यह इलेक्ट्रिक बाइक 8kW मोटर के साथ 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3 सेकेंड का समय लेती है। ओबेन राेर एक बार चार्ज करने पर 187 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और इसे सामान्य चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 2 घंटे और फास्ट चार्जर से एक घंटा लगता है। इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।