LOADING...
बारिश में इस वजह से गिर सकता है का माइलेज-पिकअप, जानिए कैसे करें ठीक 
बारिश कार के माइलेज और पिकअप पर असर डालती है

बारिश में इस वजह से गिर सकता है का माइलेज-पिकअप, जानिए कैसे करें ठीक 

Aug 05, 2025
09:33 pm

क्या है खबर?

बारिश के दौरान कार ड्राइविंग से लेकर मरम्मत का तरीका बदल जाता है। इस दौरान कुछ लोगों को गाड़ी का माइलेज और पिकअप कम होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यह परेशानी किसी बड़ी खराबी के कारण नहीं, बल्कि एक छोटी-सी दिक्कत की वजह से होती है, जिसका पता नहीं होने पर आप बड़ा खर्चा कर बैठते हैं। अगर आपकी कार में भी ऐसा हो रहा है तो जान लें यह किस वजह से हो रहा है।

कारण 

इस कारण आती है परेशानी 

बारिश के दौरान गाड़ी में आमतौर पर ब्रेक जाम की समस्या आने लगती है। ऐसे में इंजन तो पूरा जोर लगाता है, लेकिन ब्रेक के जाेर के कारण व्हील आसानी से नहीं घूमते। ऐसे में इंजन को आपकी कार को दौड़ाने के लिए अधिक जोर लगाना पड़ता है। इसके लिए वह ईंधन की खपत करता है, जिससे माइलेज गिरने लगता है। इसके अलावा ब्रेक जाम होने के कारण गाड़ी का पिकअप भी कम होता है।

समाधान 

इन तरीकों से दूर होगी समस्या 

गाड़ी चलाते समय अगर टायरों से अजीब तरह की आवाज आ रही है या ब्रेक लगाते समय तेज चीखने की आवाज हो रही है तो समझ जाएं ब्रेक सिस्टम को मरम्मत की जरूरत है। ऐसे में ब्रेक पेड और ब्रेक रोटर और अन्य हिस्सों की सफाई करें। इसके अलावा इनमें ग्रीसिंग करें, ताकि इनका संचालन आसान हो सके। बारिश में कार ड्राइविंग कर घर आने के बाद टायर्स में जमा गंदगी को साफ जरूर करें।