नए साल पर रद्द हुआ फोर्ड और महिंद्रा का ज्वाइंट वेंचर, साथ नहीं करेंगी काम
क्या है खबर?
अमेरिकी ऑटो कंपनी फोर्ड ने घोषणा कर बताया कि उसने भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा और महिंद्रा के साथ हुए ज्वाइंट वेंचर को रद्द करने का फैसला किया है।
दोनों कंपनियों ने कुछ समय पहले ही ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की थी। इसके तहत वह कई नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही थीं।
हालांकि, अब नए साल के पहले दिन ही फोर्ड और महिंद्रा का ज्वाइंट वेंचर रद्द कर दिया गया है।
ज्वाइंट वेंचर
क्या होता है ज्वाइंट वेंचर?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्वाइंट वेंचर एक बिजनेस एग्रीमेंट होता है, जिसके तहत दो या इससे अधिक कंपनियां किसी उद्देश्य को पूरा करने के मकसद से एक साथ मिलकर काम करती हैं।
फोर्ड और महिंद्रा ने भी ज्वाइंट वेंचर कर एक साथ काम करने का मिर्णय लिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दोनों कंपनियों ने इसे रद्द कर दिया।
दोनों कंपनियां देश में स्वतंत्र रूप से ही काम करेंगी।
बयान
कोरोना वायरस महमारी के कारण लिया गया यह फैसला
ज्वाइंट वेंचर को रद्द करने का कारण बताते हुए दोनों कंपनियों ने कहा कि पिछले कुछ महीने से दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है, इसलिए यह फैसला करना पड़ा है।
कार एंड बाइक के अनुसार, फोर्ड के प्रवक्ता टीआर रीड का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार का माहौल पिछले साल अक्टूबर जैसा नहीं है। इस कारण ज्वाइंट वेंचर को रद्द कर दिया गया है।
जानकारी
अक्टूबर 2019 में की थी ज्वाइंट वेंचर की घोषणा
बता दें कि अक्टूबर 2019 में फोर्ड और महिंद्रा ने कहा था कि वे भारत में ऑटो सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए अच्छे वाहनों का विकास करने और उत्पादन की लागत कम करने के लिए ज्वाइंट वेंचर करेंगे।
इसको अंतिम रूप देने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 थी, लेकिन दोनों कंपनियों ने इस तय समय सीमा को बढ़ाने और ज्वाइंट वेंचर करने की जगह इसे रद्द कर दिया।
कारें
इस साल लॉन्च होंगी दोनों कंपनियों की ये कारें
इस साल महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी लोक्प्रिय SUVs के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें महिंद्रा XUV 500 और स्कॉर्पियो आदि शामिल हैं।
इन दोनों कारों के इंजन, डिजाइन और पावर आदि में लोगों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ये कई शानदार फीचर्स से लैस होंगी।
साथ ही फोर्ड भी अपनी विभिन्न कारों को अपडेट कर इस साल बाजार में उतारने वाली है, जिसमें फोर्ड मस्टैंग 2021 आदि शामिल हैं।