डुकाटी 13 फरवरी को नई बाइक से उठाएगी पर्दा, जानिए कौन-सा हो सकता है यह मॉडल
क्या है खबर?
प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी गुरुवार (13 फरवरी) को एक नई मोटरसाइकिल से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है।
संभावना जताई जा रही है कि यह डुकाटी एक्सडायवेल V4 हो सकती है, जो डायवेल V4 पर आधारित होगी। एक्सडायवेल का पिछला वर्जन डायवेल 1260 पर आधारित था।
पिछली जनरेशन मॉडल की तरह यह भी एक क्रूजर बाइक होगी, जिसमें हैंडलबार सवार के दो तरफ पीछे की ओर खिंच जाएगा और फुटपेग अब आगे की ओर सेट होंगे।
इंजन
ऐसा होगा बाइक का इंजन
डुकाटी ने अब डायवेल को V4 इंजन में स्थानांतरित कर दिया है। इसे ग्रांटुरिस्मो कहा जाता है और इसे 168bhp और 126Nm आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है।
एक्सडायवेल के V4 इंजन के लिए आउटपुट आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह लेटेस्ट बाइक लाइनअप में डायवेल V4 के ऊपर स्थित होगी और भारतीय बाजार में कीमत भी इसकी मौजूदा 27.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।
योजना
इस साल 14 बाइक लॉन्च करेगी डुकाटी
दोपहिया वाहन निर्माता की इस साल भारत में 14 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना है। इसके तहत 7वीं जनरेशन की पैनिगेल V4 और डेजर्टएक्स डिस्कवरी लॉन्च हो चुकी है।
आगे लॉन्च होने वाली मल्टीस्ट्राडा V2, स्ट्रीटफाइटर V2 और पैनिगेल V2, स्ट्रीटफाइटर V4 , स्क्रैम्बलर डार्क और एक नई मोटरसाइकिल शामिल हैं।
इनके अलावा, 5 लिमिटेड एडिशन बाइक भी आएंगी, जिनमें डायवेल फॉर बेंटले, पैनिगेल V2 फाइनल एडिशन, पैनिगेल V4 ट्राइकोलोर इटालिया, पैनिगेल V4 ट्राइकोलोर और स्क्रैम्बलर रिजोमा शामिल हैं।