LOADING...
डुकाटी 2026 में लॉन्च करेगी मोटोक्रॉस समेत कई बाइक, जानिए क्या है योजना
डुकाटी अगले साल भारत में कई बाइक लॉन्च करेगी (तस्वीर: एक्स/@DucatiMotor)

डुकाटी 2026 में लॉन्च करेगी मोटोक्रॉस समेत कई बाइक, जानिए क्या है योजना

Mar 05, 2025
05:12 pm

क्या है खबर?

इतालवी सुपरबाइक निर्माता डुकाटी भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार पर काम कर रही है। इसी रणनीति के तहत उसने अगले साल यहां अपनी मोटोक्रॉस बाइक पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने डुकाटी पैनिगेल V 4 के लॉन्च अवसर पर इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा स्कैम्बलर और मल्टीस्ट्राडा के नए वेरिएंट लाने की भी तैयारी है। कंपनी भारत में उच्च-प्रदर्शन मोटरसाइकिल की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठा रही है।

बयान 

कंपनी ने बताई योजना 

PTI के साथ बातचीत में डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि कंपनी अन्य मॉडलों के अलावा स्कैम्बलर, मल्टीस्ट्राडा के नए वेरिएंट पेश करेगी। उन्होंने कहा, "2026 में कंपनी मोटोक्रॉस बाइक लॉन्च करेगी। हमने पहले ही विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना शुरू कर दिया है। यह एक नया सेगमेंट है जिसमें हम प्रवेश करेंगे।" चंद्रा ने कहा कि उच्च प्रदर्शन वाली मोटरसाइकिल्स की मांग बाजार में पहले से कहीं अधिक मजबूत है।

कारण 

इस कारण नई बाइक लॉन्च करेगी कंपनी 

प्रीमियम बाइक निर्माता के अनुसार, कंपनी ने 2023 की तुलना में 2024 में बिक्री में 6-7 प्रतिशत की वृद्धि देखी और उम्मीद है कि इस साल भी वृद्धि की गति जारी रहेगी। चंद्रा ने कहा, "2025 में कंपनी को कई नई बाइक के लॉन्च के कारण और वृद्धि होने की उम्मीद है।" उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कंपनी मांग की परवाह किए बिना हर मॉडल को भारत में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।