डुकाटी इस साल भारत में लॉन्च करेगी 14 बाइक्स, जानिए कौन-से होंगे मॉडल
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने 2025 में भारत में 14 नए मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है।
इस साल दोपहिया वाहन कंपनी 7वीं जनरेशन की पैनिगेल V4, डेजर्टएक्स डिस्कवरी, नए V2 प्लेटफॉर्म पर आधारित मल्टीस्ट्राडा V2, स्ट्रीटफाइटर V2 और पैनिगेल V2 शामिल हैं।
इन लेटेस्ट बाइक्स के अलावा आने वाले महीनों में तीसरी जनरेशन की स्ट्रीटफाइटर V4, दूसरी जनरेशन की स्क्रैम्बलर डार्क और एक बिल्कुल नई मोटरसाइकिल भी भारतीय बाजार में दस्तक देगी।
लिमिटेड एडिशन
ये लिमिटेड एडिशन भी देंगे दस्तक
नई मोटरसाइकिल्स के अलावा 5 लिमिटेड एडिशन बाइक्स भी भारत में आएंगी, जिनमें डायवेल फॉर बेंटले, पैनिगेल V2 फाइनल एडिशन, पैनिगेल V4 ट्राइकोलोर इटालिया, पैनिगेल V4 ट्राइकोलोर और स्क्रैम्बलर रिजोमा शामिल हैं।
खास बात यह है कि केवल पैनिगेल V4 ट्राइकोलोर और स्क्रैम्बलर रिजोमा ही बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं, जबकि अन्य मॉडल पहले ही बिक चुके हैं।
लॉन्चिंग की शुरुआत पहली तिमाही में डेजर्टएक्स डिस्कवरी और पैनिगेल V4 के साथ होगी।
कीमत
कब प्रदर्शित होंगी सांकेतिक कीमतें?
पैनिगेल V2 फाइनल एडिशन और स्क्रैम्बलर 2G डार्क को दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा, जबकि मल्टीस्ट्राडा V2 और स्क्रैम्बलर रिजोमा, स्ट्रीटफाइटर V4 3G, स्ट्रीटफाइटर V2 और पैनिगेल V2 तीसरी तिमाही में आएगी।
दिसंबर में बिल्कुल नई मोटरसाइकिल दस्तक देगी। आगामी मॉडल्स की सांकेतिक कीमतें की वेबसाइट पर इस महीने के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा डुकाटी ने इस साल में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करने की भी योजना बनाई है।