डुकाटी इस साल पेश करेगी 6 नई बाइक्स, जानिए कब-कब होंगी लॉन्च
इटालियन बाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी बाइक्स के 2024 मॉडल लॉन्च करने की योजना का खुलासा कर दिया है। कंपनी हर साल की तरह इस साल भी अपने डिजिटल मीडिया माध्यम जैसे- यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए बाइक्स को पेश करेगी। दोपहिया वाहन कंपनी अगले कुछ सप्ताहों के दौरान 6 बाइक्स को लाने जा रही है। इनमें से पहली बाइक को आज (27 जुलाई) को लॉन्च किया जा सकता है, जो 2024 डुकाटी मॉन्स्टर हो सकती है।
7 नवंबर तक पेश होंगी सभी 6 बाइक्स
प्रीमियम बाइक निर्माता की बाकी 5 बाइक्स से 19 सितंबर के बाद पर्दा उठेगा। इनमें से दूसरी बाइक 19 सितंबर को, तीसरी 3 अक्टूबर को, चौथी 19 अक्टूबर को, पांचवीं 2 नवंबर को और छठी 7 नवंबर को दस्तक देगी। डुकाटी ने कहा है कि 2024 बाइक्स में स्पोर्ट्स टूरर, स्ट्रीट बाइक और ट्रैक बाइक की रेंज देखने को मिलेगी। हालांकि, इनका खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इनमें मल्टीस्ट्राडा, पैनिगेल और सुपरस्पोर्ट जैसी बाइक्स शामिल हो सकती हैं।