डुकाटी लाएगी मल्टीस्ट्राडा V4 S का ग्रैंड टूर वर्जन, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
इटली की दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनी डुकाटी भारत में अपनी प्रमुख एडवेंचर बाइक मल्टीस्ट्राडा V4 S को नए ग्रैंड टूर वर्जन में लॉन्च करने वाली है। इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। नए फीचर्स के तौर पर इस बाइक में टूरिंग एक्सेसरीज मिलेंगी, जिसमें सामान रखने के लिए बैक और साइड पैनियर शामिल हैं। राइडर इनमें 60 लीटर तक सामान रख सकेंगे। आइये जानते कि इस बाइक में और क्या कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं।
डिजाइन के मामले में कैसी होगी बाइक?
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S के ग्रैंड टूर वर्जन को मोनोकोक चेसिस पर बनाया गया है। इसमें फ्रंट में नुकीला फेंडर, 22-लीटर फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड DRL के साथ डुअल LED हेडलाइट्स, एक लंबी विंडस्क्रीन, एक चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, ऊपर की ओर उठा हुआ एग्जॉस्ट सिस्टम और पतली LED टेललैंप दी गई हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। यह वायर-स्पोक और अलॉय व्हील्स दोनों वर्जन में लॉन्च होगी।
1158cc इंजन के साथ आएगी यह बाइक
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S ग्रैंड टूर मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड मॉडल वाला V4 ग्रैनटुरिज्मो इंजन का इस्तेमाल होगा। इस बाइक में 1158cc इंजन मिलेगा, जो 10,500rpm पर 170hp की अधिकतम पावर और 8750rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अनुमान है कि नई एक्सेसरीज के जुड़ने से इंजन की परफॉर्मेंस थोड़ी कम हो सकती है।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए आगामी बाइक मल्टीस्ट्राडा V4 S ग्रैंड टूर के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) व्हील कंट्रोल, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, व्हीकल होल्ड कंट्रोल और कई राइडिंग मोड जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे फुली एडजेस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक रियर यूनिट की सुविधा मिलेगी। नेविगेशन के लिए इसमें स्मार्ट फोन मिरररिंग की सुविधा दी जा सकती है।
क्या होगी मल्टीस्ट्राडा V4 S ग्रैंड टूर की कीमत?
मल्टीस्ट्राडा V4 S ग्रैंड टूर की कीमत इसके स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक होगी। आपको बता दें कि इस बाइक के बेस वेरिएंट को 18.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मल्टीस्ट्राडा V4 S ग्रैंड टूर एक प्रीमियम सेगमेंट की टूरिंग बाइक होगी, जो अपने दमदार फीचर्स के कारण राइडर्स को बेहतर टूरिंग का अनुभव प्रदान करेगी। देश में यह ट्रायम्फ की टाइगर 1200 से मुकाबला करेगी, जिसकी कीमत 19.39 लाख रुपये है। इसके अलावा यह बाइक BMW 1250 GSA और होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन को भी टक्कर देगी, जिनकी कीमतें क्रमशः 22.05 लाख रुपये और 19.49 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।