
डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत पर फीचर
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने भारत में अपनी सबसे सस्ती पेशकश स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क को लॉन्च किया है।
मोटरसाइकिल में ब्लैक-आउट बॉडीवर्क, इंजन और साइकिल पार्ट्स पर डार्क विज़ुअल थीम इसे मानक मॉडल से अलग दिखाती है और यह बोर्गो पैनिगेल बाइक से प्रेरित है।
आइकॉन डार्क में स्मोक्ड हेडलैंप लेंस भी मिलता है, लेकिन छोटे अंडरसीट काउल की कमी है। बाइक को कस्टमाइज करने के लिए एग्जॉस्ट, सीट और रंगीन कवर जैसे कई एक्सेसरीज भी मिलती है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क में टियरड्रॉप टैंक, फ्रंट मडगार्ड और कन्वेयर को ब्लैक फिनिश, मैट ब्लैक में डार्क स्टील्थ टैंक पर डुकाटी स्क्रैम्बलर लोगो, डार्क ब्लैक साइड पैनल और स्पोर्टी टेल फेयरिंग दी गई है।
लेटेस्ट बाइक में फोन कनेक्टिविटी के साथ 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर, क्विकशिफ्टर, राइडिंग मोड्स (रोड और स्पोर्ट) और कॉर्नरिंग ABS जैसी सुविधाएं हैं।
दोपहिया वाहन में 4-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल, सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलती है।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
डुकाटी बाइक में 803cc, डेस्मोड्यू ट्विन-सिलेंडर, एयर-ऑयल/कूल्ड इंजन दिया है, जो 8,250rpm पर 73bhp की पावर और 7,000rpm पर 65Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे अप/डाउन क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। बाइक में आगे 18-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील पर पिरेली MT 60 RS टायर मिलते हैं।
इस मोटरसाइकिल को 9.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है और इसकी कीमत स्क्रैम्बलर आइकॉन से 94,000 रुपये कम है।