डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS भारत में जल्द देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी भारतीय बाजार में मल्टीस्ट्राडा V4 RS बाइक लॉन्च करने जा रही है। हाल में जारी किए गए टीजर से इसके संकेत मिलते हैं। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS को पिछले साल वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। यह एडवेंचर टूरर का एक उच्च-प्रदर्शन वर्जन है। यह मानक माॅडल की तुलना में 3 किलोग्राम हल्की है। यह भारतीय बाजार में हाई-परफॉर्मेंस एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में सीधे BMW M 1000 XR से मुकाबला करेगी।
हल्के कंपोनेंट से बनी है बाइक
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में कई हल्के कंपोनेंट का इस्तेमाल किया है, जिसमें 17-इंच मार्चेसिनी जाली एल्यूमीनियम पहिये और एक टाइटेनियम सबफ्रेम शामिल है, जो मानक मॉडल की तुलना में 2.5 किलोग्राम हल्का है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में नए डिजाइन का टेल सेक्शन दिया है, जिसमें पिलियन ग्रैब हैंडल और टॉप बॉक्स माउंटिंग ब्रैकेट नहीं है। सस्पेंशन सिस्टम में ओहलिन्स फ्रंट फोर्क और पीछे ओहलिन्स मोनोशॉक शामिल है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।
शक्तिशाली होगा मल्टीस्ट्राडा V4 RS का इंजन
मल्टीस्ट्राडा V4 RS में डुकाटी पैनिगेल V4 के समान 1,103cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन मिलेगा, जो 12,250rpm पर 177bhp की पावर और 9,500rpm पर 118Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह पैनिगेल V4 के इंजन की तुलना में ज्यादा पावर जनरेट करेगा। इसमें इंजन ब्रेक कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल ABS और 4 पावर मोड- फुल, हाई, मीडियम और लो मिलेंगे। भारतीय बाजार में इस दोपहिया वाहन की कीमत 30-35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है।