
डुकाटी ने शुरू की भारत में मल्टीस्ट्राडा V4 की बुकिंग
क्या है खबर?
बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी जुलाई महीने में अपनी बाइक मल्टीस्ट्राडा V4 को लॉन्च करने जा रही है।
डीलरशिप्स में ग्राहक एक लाख रुपये टोकन मनी जमा करा के इस बाइक को बुक कर सकते हैं। फिलहाल डुकाटी मल्टीस्ट्राडा के V4 और V4 S वेरिएंट की बुकिंग शुरु की गई है।
डुकाटी ने अपनी इस नई बाइक को डिजाइनर स्पोर्टी लुक दिया है और इसे कई शानदार फीचर्स से लैस किया है।
आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स के बारे में।
ट्विटर पोस्ट
डुकाटी ने ट्वीट कर दी जानकारी
Pre-bookings open for the world's first production bike to feature a front and rear radar-system, the #MultistradaV4, at your nearest Ducati dealership! 🇮🇳 launch is just round the corner.
— Ducati India (@Ducati_India) July 16, 2021
Contact your nearest Ducati dealer here: https://t.co/UDKH1rr4m4#RuleAllRoads pic.twitter.com/hcTGvFiraE
डिजाइन
आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन
इस बाइक की बॉडी को मोनोचॉक चेसिस पर तैयार किया गया है। इस बाइक को मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और राइज्ड ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन के जरिए स्पोर्टी लुक दिया गया है।
इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंट्रुमेंट सिस्टम, ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसका सामने वाला पहिया 19 इंच का और पिछला पहिया 17 इंच का है।
इसका व्हील बेस 1,567 मिलीमीटर का है और कुल वजन 215 किलोग्राम है।
जानकारी
बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला दमदार इंजन
इस बाइक में 1,158cc लिक्विड कोल्ड 4-सिलेंडर मोटर दिया गया है जो 10,500rpm पर 170 हार्सपावर की क्षमता से 8,750rpm पर 125Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
सुरक्षा
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
राइडर की सुरक्षा के लिए इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इसके अलावा फ्रंट और रियर राडार सिस्टम, डुअल चैनल ABS व्हील कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिडक्शन और व्हिकेल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए सामने की तरफ सामने की तरफ फुली अडजेस्टेबल फ्रंट फ्रोक्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक रियर यूनिट की सुविधा दी गई है। मल्टीस्ट्राडा V4 S में डुकाटी स्काई हुक सस्पेंंशन दिया गया है।
जानकारी
इस कीमत में उपलब्ध होगी यह बाइक
आधिकारिक रूप से इस बाइक की कीमत का ऐलान इसके लॉन्चिंग के वक्त ही किया जाएगा। फिलहाल इसकी प्रीबुकिंग चल रही है और इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। आप डीलर्स के माध्यम से यह बाइक बुक करवा सकते हैं।