डुकाटी मॉन्स्टर और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS में से कौन-सी बाइक है बेहतर?
वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने इस साल सितंबर में भारत में अपनी मॉन्स्टर बाइक के 2021 वर्जन को लॉन्च किया था। दोपहिया वाहन को बेहद आकर्षक रूप, कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग मोड्स और 937cc वाले लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS को टक्कर दे पायेगी? आइये जानते हैं दोनों बाइक्स के फीचर्स और जानते हैं कौन सी बाइक होगी आपके लिए बेहतर।
किसको मिला है बेहतर डिजाइन?
बाइक के डिजाइन की बात करें तो नई डुकाटी मॉन्स्टर को मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक दिया गया है। वहीं ट्रायम्फ ने अपनी बाइक को नए लाइटवेट वाले कास्ट एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया है। इस कारण स्पीड ट्रिपल 1200 RS का वजन पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 10 किलोग्राम कम है। डिजाइन के मामले में स्पीड ट्रिपल डुकाटी की मॉन्स्टर बाइक के काफी मस्कुलर दिखती है।
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल में दिया गया है पावरफुल इंजन
भारतीय बाजार में 2021 डुकाटी मॉन्स्टर को 937cc पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में 1,160cc का तीन सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया गया है। यह बाइक को स्टार्ट होने के लिए 10,750rpm पर 178bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 9,000rpm पर 125Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
किसका परफॉरमेंस है ज्यादा बेहतर?
बाइक्स के परफॉरमेंस की बात करें तो डुकाटी मॉन्स्टर का वजन लगभग 188 किलोग्राम है और यह 205 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ रफ्तार भर सकती है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 18.9 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। दूसरी तरफ स्ट्रीट ट्रिपल का वजन लगभग 187 किलोग्राम है और यह 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और इसकी माइलेज 14 किलोमीटर प्रति लीटर है।
फीचर्स के मामले में स्पीड ट्रिपल 1200 RS है आगे
स्पीड ट्रिपल 1200 RS में कंपनी ने पांच राइडिंग मोड्स रेन, रोड, स्पोर्ट, ट्रैक और राइडर के साथ लॉन्च किया है। इसके अन्य फीचर्स में सेल्फ कैंसलिंग इंडीकेटर्स, की लेस बाइक स्टार्ट, कार्बन फाइबर वाला फ्रंट मडगार्ड और इंटरचेंजेबल पिलियन सीट आदि शामिल हैं। दूसरी तरफ डुकाटी ने अपनी मॉन्स्टर में केवल तीन-स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग राइडिंग मोड दिए हैं। बाइक्स के अन्य फीचर्स के मामले में स्पीड ट्रिपल में अधिक और दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इनकी कीमत?
भारत में 2021 डुकाटी मॉन्स्टर लाल रंग विकल्प के लिए कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और डार्क स्टील्थ शेड के लिए 11.09 लाख रुपये तक जाती है। इसके मॉन्स्टर+ वेरिएंट की कीमत 11.24 से 11.34 लाख रुपये के बीच है। ट्रायम्फ ट्रिपल 1200 RS की कीमत की बात करें तो देश में कंपनी ने इसे 16.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है। बता दें कि यह सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम की है।