डुकाटी मॉन्स्टर का स्पेशल एडिशन वैश्विक स्तर पर हुआ पेश, जानिए भारत में कब आएगा
इटली की बाइक निर्माता डुकाटी ने मॉन्स्टर 30 एनिवर्सारियो एडिशन को वैश्विक स्तर पर पेश कर दिया है। भारत में यह बाइक इस साल के अंत तक दस्तक दे सकती है। इसका डिजाइन मानक मॉडल के समान बरकरार रखा गया है। हालांकि, लेटेस्ट बाइक को 3 रंग वाली 30वीं वर्षगांठ की लिबेरी और गोल्डन कलर रिम्स से आकर्षक लुक दिया गया है। इसके अलावा सीट पर कढ़ाई वाला 30वीं वर्षगांठ का लोगो दिया गया है।
डुकाटी मॉन्स्टर स्पेशल एडिशन में पहले जैसा ही दिया है पावरट्रेन
डुकाटी मॉन्स्टर के स्पेशल एडिशन में 937cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया गया है, जो 109.9bhp का पावर और 93Nm का पीक टॉर्क देता है। लेटेस्ट बाइक में ओहलिन्स-सोर्स्ड एडजस्टेबल सस्पेंशन, एक एडजस्टेबल ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर और ब्रेम्बो-सोर्स्ड कैलिपर्स दिए गए हैं। इसके अलावा पावर मोड के साथ 3 राइडिंग मोड, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसकी कीमत भारत में मौजूदा मॉडल की 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की संभावना है।