
डुकाटी मॉन्स्टर SP बाइक 2 मई को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी अपनी मॉन्स्टर SP परफॉर्मेंस बाइक को 2 मई को लॉन्च करेगी।
डुकाटी इंडिया ने इसकी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है।
इटैलियन सुपरबाइक निर्माता की यह बाइक डुकाटी मॉन्स्टर मॉडल पर आधारित है, लेकिन इसमें ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।
इसमें LED DRLs के साथ नया प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलैंप दिया गया है।
साथ ही कॉम्पैक्ट फ्लाईस्क्रीन, फ्यूल टैंक श्राउड्स पर फ्रंट इंडिकेटर्स, स्टेप-अप सीट और साइड में ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट माउंटेड होगा।
इंजन
नई डुकाटी बाइक में मिलेंगे कई फीचर्स और सुविधाएं
नई डुकाटी बाइक में 973cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 9,250rpm पर 110bhp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इसमें तीन राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, वेट के साथ कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर मोड्स, क्विकशिफ्टर, मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ TFT स्क्रीन दी जाएगी।
नई बाइक लाल और काले रंग के डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ पेश होगी। इसकी जिसकी कीमत 15.95 लाख (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है।