
डुकाटी ला रही नई जनरेशन की मॉन्स्टर, जानिए क्या कुछ होगा नया
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी अगली जनरेशन की मॉन्स्टर को लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इस मोटरसाइकिल में नए इंजन, बदली हुई स्टाइलिंग के साथ कई फीचर अपडेट मिलेंगे। टेस्ट म्यूल में विंडस्क्रीन और फ्रंट फेयरिंग दोनों की कमी है और यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।
नई डुकाटी मॉन्स्टर को वैश्विक स्तर पर 2026 में पेश किया जाएगा। इसके बाद यह भारत में दस्तक देगी।
लुक
ऐसा होगा आगामी मॉन्स्टर का लुक
आगामी डुकाटी मॉन्स्टर में बिल्कुल नया डिजाइन होगा, जिसमें बड़े टैंक श्राउड और एक नया कम्पोजिट सब-फ्रेम भी होगा।
लेटेस्ट बाइक में एग्जॉस्ट सिस्टम भी बड़े कैटेलिटिक कनवर्टर के साथ नया है, जबकि अलॉय व्हील डिजाइन मौजूदा मॉडल से अलग है।
मोटरसाइकिल में एल्युमिनियम मोनोकोक फ्रेम के साथ सस्पेंशन के लिए आगे इनवर्टेड फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल-डिस्क और पीछे सिंगल-डिस्क की सुविधा उपलब्ध होगी।
पावरट्रेन
नई मॉन्स्टर में मिलेगा ऐसा इंजन
नई मॉन्स्टर में सबसे बड़े बदलाव के रूप में नया 890cc, V-ट्विन इंजन आएगा, जो मौजूदा 937cc, टेस्टास्ट्रेटा इंजन की जगह लेगा। यह अब तक का सबसे हल्का ट्विन-सिलेंडर इंजन है, जिसका वजन 54 किलोग्राम है।
इस इंजन का उपयोग वर्तमान में मल्टीस्ट्राडा V2, पैनिगेल V2 और स्ट्रीटफाइटर V2 जैसे मॉडल्स में किया जाता है।
नया पावरट्रेन 120bhp की पावर और 93.3Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।