डुकाटी ने पेश किए पैनिगेल V2 और पैनिगेल V4 के लिमिटेड एडिशन, मिलते हैं ये फीचर
इटली की बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने पैनिगेल V2 और डुकाटी पैनिगेल V4 के 5 लिमिटेड एडिशन मॉडल की एक लाइनअप पेश की है। इन बाइक्स की लिबेरी विश्व सुपरबाइक चैंपियनशिप विजेता अल्वारो बॉतिस्ता, विश्व सुपरस्पोर्ट खिताब विजेता निकोलो बुलेगा, मोटोजीपी में फ्रांसेस्को बगनिया, जॉर्ज मार्टिन और मार्को बेजेची की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती है। सभी बाइक्स को केवल सिंगल-सीट कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा और इनमें लेजर से उकेरे गए उत्पादन नंबर के साथ बिलेट एल्यूमीनियम स्टीयरिंग प्लेट होगी।
इन सुविधाओं से लैस हैं लिमिटेड एडिशन
डुकाटी पैनिगेल V2 और पैनिगेल V4 के लिमिटेड एडिशन के सभी मॉडल्स में एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक 9-डिस्क ड्राई क्लच, होमोलोगेटेड अक्रापोविक एग्जॉस्ट की सुविधा होगी। इसके साथ ही लेटेस्ट बाइक्स में एडजस्टेबल बिलेट एल्यूमीनियम रिजोमा फुट पेग्स और लैप टाइम की निगरानी के लिए GPS मॉड्यूल की सुविधा होगी। इसके अलावा, रियर एग्जॉस्ट मैनिफोल्ड्स, अल्टरनेटर कवर, रियर मडगार्ड और फ्रंट ब्रेक डक्ट्स सहित हर जगह कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है।
लिमिटेड एडिशन मॉडल्स की तैयार होगी इतनी यूनिट
इन बाइक्स के पावरट्रेन और अन्य हार्डवेयर मौजूदा मॉडल के समान हैं। कंपनी डुकाटी पैनिगेल V4 बगानिया 2023 विश्व चैंपियन एडिशन की 263 यूनिट तैयार करेगी, जबकि पैनिगेल V4 मार्टिन 2023 रेसिंग रेप्लिका की 189 यूनिट का उत्पादन होगा। कंपनी पैनिगेल V4 बेजेची 2023 रेसिंग एडिशन की 72 यूनिट का निर्माण करेगी। इसके साथ ही पैनिगेल V4 बॉतिस्ता 2023 विश्व चैंपियन रेप्लिका और पैनिगेल V2 बुलेगा 2023 वर्ल्ड चैंपियन रेप्लिका की क्रमश: 219 और 111 यूनिट का उत्पादन होगा।