
भारत में लॉन्च हुई डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 बाइक, कीमत 13 लाख रुपये
क्या है खबर?
इटली की वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी हाइपरमोटर्ड 950 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में डुकाटी लवर्स इस बाइक का इंतजार काफी समय से कर रहे थे।
अपडेटेड 2021 मॉन्स्टर के बाद नई हाइपरमोटर्ड 950 भारत में डुकाटी का बड़ा लॉन्च है।
कंपनी ने इस बाइक को बेहतरीन डिजाइन के साथ बनाया है और इसमें फुल-LED सेटअप, एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग मोड्स जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो डुकाटी ने मोटरसाइकिल को बेहतरीन सुविधाओं और LED लाइटिंग, 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले, एक पतला एल्यूमीनियम हैंडलबार, हटाने योग्य यात्री फुटपेग और USB पावर सॉकेट जैसे राइडर ऐड्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इसे ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक ट्विन अंडर-सीट एग्जॉस्ट सेटअप, नए बॉडीवर्क, फ्लैट सीट, ट्रेलिस सब-फ्रेम, नक्कलगार्ड LED टेललाइट्स और 17-इंच के पहिए दिए गए हैं।
बाइक को टूरिंग के लिए बनाया गया है।
इंजन
बाइक के इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
नई हाइपरमोटर्ड 950 को नए यूरो-5 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 937cc डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा, 11-डिग्री वी-ट्विन-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 9,000rpm पर अधिकतम 112.4bhp की पावर और 7,250rpm पर 96Nm का पीक टार्क जनरेट है।
यह बाइक अधिकतम 220 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ चल सकती है
फीचर्स
दो वेरिएंट में लॉन्च हुई है बाइक
डुकाटी ने विश्वभर में अपनी इस मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स- हाइपरमोटर्ड 950, हाइपरमोटर्ड 950 RVI और हाइपरमोटर्ड 950 SP में लॉन्च किया है।
हालांकि, बाइक को भारत में दो ट्रिम्स- हाइपरमोटर्ड 950 स्टैंडर्ड और हाइपरमोटर्ड 950 SP में ही लॉन्च किया।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS दिए गए हैं।
सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ गोल्डन इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में यह बाइक अब बिक्री के लिए उपलब्ध है और डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 मोटरसाइकिल के RVE वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये, जबकि SP वेरिएंट की कीमत 16.24 लाख रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)