डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो भारत में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
डुकाटी ने अपनी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा। इस कारण कीमत काफी ज्यादा रखी गई है और यह भारत की सबसे महंगी सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी महीने के अंत में शुरू होगी। दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे शक्तिशाली सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। इसमें 3 पावर मोड, कॉर्नरिंग ABS, 4 राइड मोड जैसे फीचर्स दिए हैं।
इन सुविधाओं से लैस है यह डुकाटी बाइक
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो को स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एक स्टील-ट्यूब सबफ्रेम पर बनाया गया है, जिसका डिजाइन हाइपरमोटर्ड 950 से प्रेरित है। दोपहिया वाहन में LED हेडलाइट, एक लंबी चोंच, पतला फ्यूल टैंक और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।सस्पेंशन के लिए इसमें आगे एडजेस्टेबल मार्जोची USD फोर्क्स और पीछे सैक्स मोनोशॉक यूनिट है। ब्रेकिंग के लिए आगे ब्रेम्बो ब्रेक कैलिपर्स के साथ पीछे सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
बाइक में मिलता है सबसे शक्तिशाली सिंगल-सिलेंडर इंजन
हाइपरमोटर्ड 698 मोनो में शक्तिशाली सिंगल-सिलेंडर 659cc, लिक्विड-कूल्ड, सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन दिया है, जो 9,750rpm पर 77.5bhp की पावर और 8,000rpm पर 63Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच से जोड़ा गया है, जबकि क्विकशिफ्टर को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। इसके अलावा यह ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और 3.8-इंच LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। इस लेटेस्ट बाइक की कीमत 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।