क्या कावासाकी Z H2 नई डुकाटी डियावेल V4 से बेहतर है? तुलना से समझिये
इटैलियन सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी नई डुकाटी डियावेल V4 को लॉन्च कर दिया है। यह एक हाई-परफॉरमेंस बाइक है। डियावेल V4 को क्रूजर लुक मिला है और इसमें 1,158cc का V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन दिया गया है। वहीं कावासाकी ने भी अपनी नई Z H2 बाइक को देश में उतार दिया है। इन दोनों बाइक्स की कीमत लगभग समान है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर है।
अधिक मस्कुलर है डुकाटी डियावेल V4 का लुक
डुकाटी डियावेल V4 को स्पोर्ट्स क्रूजर लुक मिला है और इसमें 20-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में C-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, अपस्वेप्ट क्वाड-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम, नए फुटरेस्ट और स्लीक LED के साथ स्पोर्टी टेल सेक्शन दिया गया है। कावासाकी की Z H2 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड के आकार के साइड मिरर दिए गए हैं।
डुकाटी डियावेल V4 में है अधिक पावरफुल इंजन
डियावेल V4 में डुकाटी ने 1158cc, लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व, V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन दिया है, जो डुकाटी क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 10,750rpm पर 168hp की अधिकतम पावर और 7,500rpm पर 126Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में 998cc इनलाइन-फोर, लिक्विड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 11,000rpm पर 197bhp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
परफॉरमेंस में कौन-सी बाइक है बेहतर?
कावासाकी निंजा Z H2 बाइक की टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है और ये मात्र 3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती हैं। वहीं डुकाटी डियावेल V4 बाइक 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह 2.89 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस तरह परफॉरमेंस के मामले में निंजा Z H2 थोड़ी बेहतर है।
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई डुकाटी डियावेल V4 के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), व्हीली कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कावासाकी निंजा Z H2 में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में नई कावासाकी निंजा Z H2 को 23.48 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं नई डुकाटी डियावेल V4 बाइक को 25.91 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। भले ही निंजा Z H2 मस्कुलर लुक वाली हाई-परफॉरमेंस बाइक है और इसकी कीमत भी थोड़ी कम है, लेकिन बेहतर लुक, अधिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट डियावेल V4 बाइक को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।