Page Loader
डुकाटी डेजर्टएक्स रैली बाइक के लिए भारत में बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च 
डुकाटी डेजर्टएक्स रैली बाइक के लिए बुकिंग खोली गई है (तस्वीर: एक्स/@autoliveris)

डुकाटी डेजर्टएक्स रैली बाइक के लिए भारत में बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च 

Apr 16, 2024
06:21 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी भारतीय बाजार में डेजर्टएक्स रैली बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। मानक डुकाटी डेजर्टएक्स की तुलना में डेजर्टएक्स रैली में बिलेट एल्युमीनियम हब के साथ हल्के, लेकिन मजबूत ताकासागो एक्सेल वायर-स्पोक रिम्स और ट्यूब वाले टायर मिलते हैं। वजन कम करने के लिए इसमें कार्बन सम्प गार्ड और बिलेट एल्यूमीनियम रियर ब्रेक और गियर लीवर शामिल किया है।

खासियत 

बाइक में खास है सस्पेंशन सेटअप 

डुकाटी डेजर्टएक्स रैली में KYB द्वारा विकसित ऑफ-रोड सस्पेंशन मिलता है, जिसमें सामने की तरफ USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक है। सस्पेंशन सेटअप इसे बड़ी छलांगों के साथ ऑफ-रोड पर मिलने वाले चट्टानी और रेतीले इलाकों पर बाइक को संभालने में मदद करता है। डेजर्टएक्स रैली मानक मॉडल से बिल्कुल अलग दिखती है। डुकाटी ने प्लास्टिक के लिए एक नई मास-कलर पेंट तकनीक का उपयोग किया है, जिससे दोपहिया वाहन पर पर छोटी-मोटी खराेंच नजर नहीं आती हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन 

डेजर्टएक्स रैली हाई-माउंट फ्रंट मडगार्ड और 910mm रैली सीट हैं, जो सवार को आगे या पीछे की ओर स्लाइड करना आसान बनाती है। इसमें पावर देने वाला 937cc, L-ट्विन इंजन दिया है, जो 108bhp की पावर और 92Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। लेटेस्ट बाइक में मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड, ABS मोड की सुविधा दी है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।