डुकाटी ला रही सुपरस्पोर्ट 950 बाइक के 2 नए मॉडल, भारत में भी देंगी दस्तक
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी अपनी लोकप्रिय सुपरस्पोर्ट 950 बाइक लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसमें 2 नए मॉडल- सुपरस्पोर्ट T और सुपरस्पोर्ट ST के लिए कैलिफोर्निया एयर रिसोर्सेज बोर्ड (CARB) के समक्ष मंजूरी के लिए आवेदन किया है। इन दोनों लेटेस्ट बाइक्स के भारत में लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना है। आगामी दोनों नए मॉडल टूरिंग बाइक हो सकती हैं, क्योंकि अभी तक कंपनी के लाइनअप में इसकी कमी है।
पहले से ज्यादा आरामदायक होंगी नई बाइक्स
इटालियन बाइक निर्माता आगामी डुकाटी सुपरस्पोर्ट T और सुपरस्पोर्ट ST के साथ एक ऐसे सेगमेंट पर कब्जा करना चाहती है, जहां सवार ऐसी बाइक पर लंबी दूरी तक आरामदायक सफर कर सकें। इसके लिए कंपनी इन बाइक्स में बड़ी विंडस्क्रीन, अधिक आरामदायक सीट और सामान ले जाने का विकल्प जैसी सुविधाएं दे सकती है। इसके अलावा, दोपहिया वाहनों में अलग-अलग टायर और सस्पेंशन भी मिलने की उम्मीद है, जो राइडर्स को विभिन्न टूरिंग स्थितियों में मदद करेंगे।
प्रीमियम होगी नई बाइक्स की कीमतें
नई बाइक्स में सुपरस्पोर्ट 950 के समान स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा और यह DRL के साथ LED हेडलैंप और TFT कलर डैशबोर्ड के साथ उतारी जा सकती हैं। इनमें मौजूदा L-ट्विन सिलेंडर, 4-वाल्व, डेस्मोड्रोमिक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिए जाने संभावना है। हालांकि, बाइक्स के बारे में सटीक विवरण इनके पेश होने के समय ही पता चलेगा, जो इटली में 2023 EICMA शो में होने की संभावना है। इनकी कीमतें डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 S की 18.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होंगी।