Page Loader
डुकाटी ने 2024 सुपरस्पोर्ट 950 S बाइक को नए रंगों के साथ किया अपडेट 
डुकाटी ने 2024 सुपरस्पोर्ट 950 S बाइक को नई स्ट्राइप लाइवरी के साथ अपडेट किया है (तस्वीर:ट्विटर@SoyElSpotter)

डुकाटी ने 2024 सुपरस्पोर्ट 950 S बाइक को नए रंगों के साथ किया अपडेट 

May 17, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

इटली की दोपहिया निर्माता डुकाटी ने 2024 सुपरस्पोर्ट 950 S बाइक के कलर पैलेट को नई स्ट्राइप लाइवरी के साथ अपडेट किया है। इसमें आइसबर्ग व्हाइट बेस पेंट पर दो नए डार्क ग्रे और डुकाटी रेड रंग के बैंड दिए गए हैं, जो फ्रंट मडगार्ड और साइड एयर वेंट्स पर नजर आते हैं। इस लेटेस्ट बाइक में LED DRL के साथ ट्विन-पॉड फुल-LED हेडलाइट, फुल-फेयरिंग, साइड एयर वेंट्स, स्टेप-अप सीट, ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट कैनिस्टर और सिंगल साइडेड स्विंगआर्म मिलते हैं।

खासियत 

नई डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 S में मिलते हैं ये फीचर 

नई डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 S में ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,000rpm पर 108.49bhp का पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक एडजेस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और रीयर मोनोशॉक, डुकाटी रेड कलर हाइलाइट्स के साथ चमकदार काले रिम्स के साथ आती है। इसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, बाइडायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर और 3 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन) की सुविधा दी गई है।