डुकाटी बाइक्स पर मिल रही 4 लाख रुपये तक की छूट, जानिए कब तक है ऑफर
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी ने भारत में अपने कारोबार के 10 साल पूरे होने पर बाइक्स पर शानदार छूट की घोषणा की है।
इटली की कंपनी नई बाइक्स के ग्राहकों को अपने कपड़ों और एक्सेसरीज पर 30 जून तक फायदा दे रही है।
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2, मल्टीस्ट्राडा V2 और मॉन्स्टर पर 2 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं स्ट्रीटफाइटर V4 और मल्टीस्ट्राडा V4 पर ग्राहक 4 लाख रुपये तक का लाभ पा सकते हैं।
बाइक लॉन्च
कंपनी की इस साल कई बाइक्स लॉन्च की योजना
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने 2014 में भारत में परिचालन शुरू किया और तब से लेकर अब तक बाइक के 8 मॉडल उतारे हैं।
इनमें डुकाटी पैनिगेल V4, स्क्रैंबलर 800, माॅन्स्टर, डेजर्ट X, हाइपरमोटर्ड, स्ट्रीटफाइटर V2, मल्टीस्ट्राडा V2 और मल्टीस्ट्राडा V4 शामिल हैं।
हाल ही में अपडेटेड मॉन्स्टर SP बाइक को 15.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
साथ ही कंपनी की इस साल भारत में कई नई बाइक पेश करने की योजना है।