Page Loader
CNG कार चलाना हो सकता है महंगा, बढ़ सकते हैं गैस के दाम
सरकार की ओर से गैस आवंटन में कटौती से CNG के दाम बढ़ सकते हैं (तस्वीर: एक्स/@KalyanKBiswal)

CNG कार चलाना हो सकता है महंगा, बढ़ सकते हैं गैस के दाम

Nov 30, 2023
11:28 am

क्या है खबर?

कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से गाड़ी चलाने वालों को जल्द ही कीमत वृद्धि का झटका लग सकता है। दरअसल, सरकार ने शहरी गैस वितरकों को सस्ती घरेलू प्राकृतिक गैस के आवंटन में कटौती की है। इससे कंपनियों के लिए गैस खरीद लागत बढ़ गई है, जिससे वितरक CNG की कीमत बढ़ा सकते हैं। हालांकि, इस फैसले का असर घरेलू उपयोग के लिए आपूर्ति की जाने वाली गैस पर नहीं पड़ेगा।

कटौती 

आवंटन में इतनी हुई कटौती 

सरकार CNG पंप के साथ घरों में खाना पकाने और बिक्री के लिए शहर के गैस वितरकों को प्राइस-कंट्रोल घरेलू गैस या एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस आवंटित करती है। सिटी गैस वितरक के एक अधिकारी ने ET को बताया कि कंपनियों की CNG बिक्री में APM गैस की हिस्सेदारी अक्टूबर में 88 फीसदी से घटकर 80 फीसदी हो गई है। दिसंबर के मध्य से यह 75-76 फीसदी हो जाएगी, जो पिछले साल 90 फीसदी से अधिक थी।

कारण 

उत्पादन में कमी के कारण घटा आवंटन 

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि APM आवंटन में कटौती अस्थायी है और यह तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की ओर से कम उत्पादन के कारण है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें, शहरी गैस वितरकों को पिछली तिमाही में उनकी खपत के आधार पर घरेलू गैस आवंटित की जाती है। कम APM आवंटन के चलते कंपनियों को उच्च लागत वाली घरेलू गैस खरीदनी पड़ेगी।