डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन बेचने के लक्ष्य पर लगाई रोक, क्या थे निर्देश?
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बाइडन प्रशासन की ओर से लिए गए फैसले पर रोक लगा दी है।
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2021 के कार्यकारी आदेश में 2030 तक अमेरिका में सभी नए वाहनों की बिक्री में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी EVs की करने का लक्ष्य रखा था।
कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होने के कारण हरित ऊर्जा की ओर परिवर्तन के इस प्रयास को अमेरिका और विदेशी वाहन निर्माताओं से समर्थन मिला था।
सब्सिडी
EVs पर खत्म हो सकती है सब्सिडी
इसके साथ ही ट्रंप ने कार्यकारी आदेश में EV चार्जिंग बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के लिए खर्च नहीं हुए 500 करोड़ डॉलर (करीब 4.32 लाख करोड़ रुपये) के सरकारी धन के वितरण पर भी रोक लगा दी है।
आदेश ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी को खत्म करने की संभावना भी बढ़ा दी है।
इस सब्सिडी में EV खरीदने वाले उपभोक्ताओं को दिया जाने वाला 7,500 डॉलर (करीब 6.48 लाख रुपये) का टैक्स क्रेडिट भी शामिल है।
पुर्नविचार
लक्ष्यों पर दोबारा किया जाएगा विचार
ट्रंप का नया आदेश एक संघीय उत्सर्जन नियमों पर पुनर्विचार का प्रस्ताव करना था, जो वाहन निर्माताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों का एक विशिष्ट प्रतिशत बेचने का आदेश देता है।
वर्तमान नियमों के अनुसार, संघीय उत्सर्जन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए 2032 तक बेचे जाने वाले 30 से 56 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक होने चाहिए।
नया का आदेश पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) को इन कड़े नियमों पर फिर से विचार करने का निर्देश देता है।