31 दिसंबर के जश्न में वाहन चलाते समय मत कर बैठना ये भूल, पड़ जाएगी भारी
क्या है खबर?
दुनियाभर में नए साल का स्वागत काफी जोश और उत्साह के साथ किया जाता है। इसके लिए 31 दिसंबर को हर तरफ जश्न का माहौल होता है।
भारत में भी इस दिन डांस पार्टी का जुनून चरम पर होता है। इस दौरान लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने से नहीं कतराते, जिससे हादसा होने अंदेशा रहता है। यही नहीं भारी जुर्माना भी भरना पड़ता है।
आइये जानते हैं नए साल के जश्न मनाते समय किन बातों का ध्यान रखें।
#1
स्पीड लिमिट
नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों के उल्लंघन को देखते हुए यातायात पुलिस सड़कों पर मुस्तैद होती है।
इस दौरान जगह जगह पर चेकिंग की जाती है और यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।
अगर, आप कानूनी पचड़े से बचना चाहते है तो इस दिन तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से बचें। तेज रफ्तार में वाहन चलाने से यह आपके और दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा करता है।
#2
सीट बेल्ट और हेलमेट
31 दिसंबर की रात को अगर आप कार से बाहर जा रहे हैं तो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीट बेल्ट जरूर लगाएं। इससे हादसे के वक्त आपका बचाव होता है।
अगर, इस दौरान आप दोपहिया वाहन की सवारी कर रहे हैं तो हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है। यह आपको दुर्घटना के समय सिर पर लगने वाली चोट से बचाता है।
इससे चेकिंग के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी और चालान कटने से बच जाएंगे।
#3
ड्रिंक एंड ड्राइव
नए साल के स्वागत में कई लोगों को शराब पीकर जश्न मनाने का शौक होता है। पार्टी में अत्यधिक शराब पीने के बाद वे ड्राइविंग भी करते हैं।
ऐसा करने पर ना सिर्फ आप ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं बल्कि, अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ाते हैं।
चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस आपका चालान काटने के साथ आपको जेल में भी डाल सकती है।
#4
जरूरी दस्तावेज
किसी भी पार्टी में वाहन से निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि आपके पास ड्राइविंग के दौरान आवश्यक सभी दस्तावेज होना जरूरी है।
पुलिस चेकिंग के दौरान आपसे ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी के अन्य कागजात जैसे- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र मांग सकती है।
ऐसे में बाहर निकलने से पहले जरूर देख लें कि आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं या नहीं।