Page Loader
हाइड्रोजन से चलने वाली किफायती कार पर चल रहा काम, होगी हल्की और सुरक्षित

हाइड्रोजन से चलने वाली किफायती कार पर चल रहा काम, होगी हल्की और सुरक्षित

Dec 01, 2020
10:30 pm

क्या है खबर?

जर्मन एयरोस्पेस सेंटर DLR फिलहाल एक हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन पर काम कर रहा है, जो भविष्य में एक कार के रुप में उपलब्ध कराई जाएगी। यह कम लागत वाला छोटा इलेक्ट्रिक वाहन हाइड्रोजन द्वारा चलता है और इसका वजन भी काफी कम है। DLR द्वारा तैयार किए जा रहे इस वाहन को सेफ लाइट रीजनल व्हीकल (SLRV) नाम दिया गया है। इसको बनाने में सैंडविच कंस्ट्रक्शन का उपयोग किया गया है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानें।

सैंडविच कंस्ट्रक्शन

क्यों होता है सैंडविच कंस्ट्रक्शन का उपयोग?

सैंडविच कंस्ट्रक्शन का उपयोग करने से वाहन को उच्च स्तर की सुरक्षा मिलती है और वह दुर्घटना के समय यात्रियों को सुरक्षा देता है। इसके साथ ही सैंडविच कंस्ट्रक्शन का वजन काफी कम होता है। इस कारण इसका उपयोग कर वाहन तैयार करने से उसकी ईँधन क्षमता अच्छी होती है। इसका मतलब है कि इससे ईंधन की खपत कम होती है। SLRV में दो लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी यानी इसके केबिन में दो सीटें लगाई हैं।

SLRV

लगभग 4 मीटर होगी इस वाहन की लंबाई

SLRV की लम्बाई 3.8 मीटर है। यह एक हल्का और सुरक्षित वाहन है। इसे बनाने में उपयोग होने वाले मैटेरियल में ऊपरी परत धातु की होती है, जिसके अंदर प्लास्टिक फोम भरी होती है। SLRV के आगे और पीछे का हिस्सा सैंडविच पैनल का बना है। पैसेंजर सेल में रिंग स्ट्रक्चर का एक टब है। यह ड्राइविंग के दौरान वाहन पर लगने वाले बल को अवशोषित करता है और दुर्घटना के समय यात्रियों को सुरक्षित रखता है।

टॉप स्पीड

कितनी है टॉप स्पीड?

DLR के शोधकर्ताओं ने इसमें एक 8.5 किलोवॉट की बैटरी लगाई गई है, जो 25 किलोवॉट की अतिरिक्त पावर देता है। इस बैटरी का वजन साधारण वाहनों में लगे बैटरी सिस्टम से कम है। रेंज की बात करें तो इसकी रेंज 400 किलोमीटर है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है। दोनों सीटों के बीच में एक 39 लीटर का प्रेशर टैंक दिया गया है, जिसमें 1.6 किलोग्राम हाइड्रोजन आ सकती है।

कीमत

क्या होगी कीमत?

इसका पूरा वजन 450 किलोग्राम है। इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिस कारण यह दिखने में काफी आकर्षक लगता है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कंपनी का कहना है कि SLRV एक कम्यूटर कार के रूप में स्थानीय सार्वजनिक परिवहन या कार शेयरिंग वाहन के रूप में सही वाहन है। अभी इसकी कीमत लगभग 13.25 लाख रुपये होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, बाद में कीमत में बदलाव हो सकता है।